________________
( ७५ )
मोक्ष प्राप्त कर सक्ते हैं. इस वास्ते उनके दो तिहाई भाग जितनी उत्कृष्ट अवगाहना हैं.
·
(२१) प्रश्न: जघन्य कितनी अवगाहना वाले जीव सिद्ध होते हैं ? उत्तरः दो हाथ की.
(२२) प्रश्न: सिद्ध भगवान की जघन्य अवगाहना कितनी होती है ?
उत्तरः १ हाथ और आठ अंगुल की.
(२३) प्रश्न: कैसे मनुष्य व कितनी वय वाले मनुष्य मोक्ष प्राप्त कर सक्ते हैं ?
उत्तरः जघन्य नो वर्ष और उत्कृष्ट क्रोड़ पूर्व की आयु वाले और वज्र ऋषभ नाराच संघया धारक कर्मभूमि के मनुष्य में से जिनको केवलज्ञान प्राप्त होता है वो ही मोक्ष में जाता है ।
समाप्त ।