________________
- ( ८०.)
उत्तरः जाति, कुल, बल, रूप, तथा ऐश्वर्य यादि उच्च प्रकार के प्रशंसनीय जहां होवे उसको उच्च गोत्र कहते हैं.
(३७) प्रश्नः नीच गोत्र किसे कहते हैं ?
उत्तरः जाति, कुल, बल, रूप तथा ऐश्वर्य श्रादि जहां हलके प्रकार के होवे, प्रशंसा करने योग्य न होवे उसको नीच गोत्र कहते हैं । (३८) प्रश्न: अंतराय कर्म के कितने भेद है ?
उत्तरः पांच, दानांतराय, लाभांतराय, भोगांतराय उपभोगांतराय और वीर्यंतराय । ( ३६ ) प्रश्न: दानांतराय कर्म किसे कहते हैं ! उत्तर: जिसके उदय से जीत्र योग्य सामग्री तथा
पात्र का संयोग होते हुए भी दान नहीं दे सकते हैं उसको दानातराय कर्म कहते हैं.
(४०) प्रश्न: लाभांतराय कर्म किसे कहते हैं.
उत्तरः जिसके उदय से जीव को अनुकूल संयोग होने पर भी लाभ की प्राप्ति न होवे उसको 'लाभांतराय कर्म कहते हैं.
( ४१ ) प्रश्न: भोगांतरीय कर्म किसे कहते हैं? उत्तरः + भोगकी सामग्री होते हुए भी जीव जिसके * जाति पांच हैं एकेंद्रिय, वेईद्रिय, तेइंद्रिय, चतुरिंद्रिय. व पंचेंद्रिय,
+ वस्त्र, आभूषण स्त्री; घर आदिको भोगने का नाम भोग है.