________________
चाचा और वादल गोरा का पुत्र है। राणा के छट जाने पर जब अलाउद्दीन दुबारा चित्तौड़ पर आक्रमण करता है तो राणियां जौहर करती है और भीमसिंह आदि दुर्ग के द्वार खोल कर लड़ते हुए वीर गति प्राप्त करते है। - पद्मावती विषयक इन सब कथाओं मे कुछ बातें एक सी है। पद्मावती सिंहल की राजकुमारी है, कथा का नायक रतनसेन और प्रतिनायक अलाउद्दीन है। दुर्मन्त्रणादायी तान्त्रिक ब्राह्मण राघवचैतन्य है। गोरा बादल पद्मावती की सतीत्व के रक्षा करने वाले हैं, और पद्मावती सती धर्म प्रतिष्ठिता राजपूत वीराङ्गना है। इनमे कौनसी बात तथ्य है और कौन सी अतथ्य यह एक विचारणीय विपय है। जहाँ तक सिंहल से पद्मावती का सम्बन्ध है, डा० श्री गौरीशकर हीराचन्द ओझा तक इसे सिगौली का ठिकाना मानने के लिये विवश हुए है।
जो विद्वान् पद्मावती की ऐतिहासिकता स्वीकार नहीं करते उनकी सख्या पर्याप्त है। डा० किशोरीशरणलाल ने कुछ वर्ष हुए पद्मावती की ऐतिहासिकता का खण्डन किया था। अब इस पक्ष का अंतिम और सबसे अधिक व्यापक विमर्श डा० कालिकारञ्जन कानूनगो ने प्रस्तुत किया है। उनकी मुख्य युक्तियां निम्नलिखित है :4-Studies in Rajput history~A Cutical analysis
of the Padmavati legend.