Book Title: Navtattva
Author(s): Atmanand Jain Pustak Pracharak Mandal
Publisher: Atmanand Jain Pustak Pracharak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 44
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org (३२) आवरण, 'श्रुतज्ञानावरणीय' पापकर्म कहलाता है । (३) अतीन्द्रिय अर्थात् इन्द्रियों की सहायता के बिना आत्मा को रूपी द्रव्य को जो ज्ञान होता है, उसे अवधिज्ञान कहते हैं, उसका आवरण, 'अवधिज्ञानावरणीय' पापकर्म कहलाता है । * नवतरव * Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir ( ४ ) संज्ञी पंचेन्द्रियके मन की बात जिस ज्ञानसे मालूम होती है, उसे मनः पर्यवज्ञान कहते हैं, उसका आवरण, 'मनः पर्यवज्ञानावरणीय' पापकर्म कहलाता है । ( ५ ) सारे संसारका पूरा ज्ञान जिससे होता है उसे केवलज्ञान कहते हैं, उसका श्रावरण, 'केवलज्ञानावरणीय ' पापकर्म कहलाता है | ( ६ ) दान से लाभ होता है, उसे जानता हो, पास में धन हो, सुपत्र भी मिल जावे, लेकिन दान न कर सके, इसका कारण, 'दानन्तिराय' कर्म है । (७) दान देनेवाला उदार है, उसके पाप दान की चीजें भी मौजूद हैं, लेनेवाला भो हुशियार हैं, वो भी मोगो हुई खोज न मिले, इसका कारण, 'लाभान्तराय' पापक्रम है । (८) भोग्य चीजें मौजूद हैं, भोगने की शक्ति भी है लेकिन नहीं भोग सके, उसका कारण 'भोगान्तराय' पापकर्म है । For Private And Personal

Loading...

Page Navigation
1 ... 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107