Book Title: Madras aur Maisur Prant ke Prachin Jain Smarak
Author(s): Mulchand Kishandas Kapadia
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 278
________________ २४४] प्राचीन जैन स्मारक । पुत्र जिनदेवानने जो श्री अजितसेनका शिष्य था बेलगोलामें जिनमंदिर बनवाया। (१४) नं. ३७८ सन् १०१५ जिननाथपुर शांतिनाथ वस्तीमें कहता है कि गोयनंदि आचार्य ने जैनधर्मकी बहुत प्रभावना की। (१६) नं० ६७ (५४) सन् ११२९ पार्श्वनाथ वस्तीके स्तम्भपर कि गंगराजाने श्रीविजयकी प्रतिष्ठा की। इसीमें गंगोंके वंश स्थापनमें आशीर्वाद देनेवाले मुनि सिंहनंदिका वर्णन है। इसमें कोंगनीवर्मा गंगराजाकी यह वीरता बताई है कि इसने एक तलवारसे पाषाणके खंभेको काट डाला था। (१७) नं० ३४५ (१३७) ११५९ । भंडार वस्ती, कहता है कि केल्लनगिरि ग्रामको गंगोंने वसाया था जहां हुल्लाने कई मिन मंदिर बनवाये । १८) नं० ३९७ सन् ११७९-साननहल्लीग्राममें-कहता है कि सिंहनंदि मुनि गंगराज्यके दक्षिण में संस्थापक थे। (१९) न० ३८७ (South Indian Insp. II) हस्तिमल्ल कृत उदयेन दिरम दानपत्र कहता है कि गंगवेशने सिंहनंदी मुनिसे आशीष पाई। (२०) कुडलरके लेखोंमें (M. A. R. for 1921) मारसिंहका कथन है उसमें भी है कि सिंहनंदि आचार्यकी कपासे कोंगुनीबर्मा या माधवने बल प्राप्त किया था । १२१) शिभोगाका नं. ४ (E. C. VII.) व नगरका नं० ३५ व २६ (E. C. VIIL) कहते हैं कि सिंहनंदिके प्रतापसे यहां गंगराज्य स्थापित हुआ । श्री गौम्मटसारकी संस्कृत प्राचीन


Page Navigation
1 ... 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373