Book Title: Jain Shasan
Author(s): Sumeruchand Diwakar Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 291
________________ २८३ पुण्यानुबन्धी वाङ्मय "अति मद मत्त गयन्द कुंभथल नखन विदार। मोती रक्त समेत डारि भूतल सिंगारे ।। बांकी दाढ़ विशाल, बदनमें रसना लोले । भीम भयानक रूप देखि जन परहर डोले। ऐसे मृगपति पग तलें, जो नर आयो होय । शरण गए तुव चरणको बाधा करे न कोय ।। ३९ ।।" जिनंन्द्रदेवकी आराधनाकं प्रभावसे अग्निकृत उपद्रव भी नष्ट हो जाता है । इस विषयमें कविवर कहते है "प्रलय पवनकर उठी आग जो तास पढन्तर । बमै फुलिंग शिस्त्रा उतंग पर जल निरन्तर ।। जगत् समस्त निगलके भस्म कर देगी मानो। उडाटात दव-अतुल योर न दिशा उठानो। सो इक छिन में उपशमें, नाम नीर तुम लत । होय सरोवर परिन में विकसित कमल समेत ॥ ४० ॥' इससे समुद्र सम्बन्धी विपत्ति भी दूर हो जाती है । मानलंग आचार्य भक्तिके रसमें तल्लीन हो कितने हृदय-स्पर्शी उद्गार व्यक्त करते हैं"अम्भोनिधौ क्षभितभीषणनकचक्रपाठीनपीठभयदोल्वणवाडवाग्नौ । रंगत्तरंग-शिखर-स्थितयानपानास्त्रास बिहाय भवतः स्मरणाद् व्रजन्ति ।।" इसे हेमराजजी इन शब्दोंमें उपस्थित करते हैं-- "नक चक्र मगरादि मच्छ करि भय उपजावे । जामें बड़वा-अग्नि दाहतं नोर जलावें ।। पार न पावे जास थाह नहि लहिए जाकी। गरजे अति गंभीर लहरकी गिनती न ताकी 11 सुख सो तिर समुद्र को जे तुम गुन सुमराहि । लोल कलोलनके शिखर, पार मान ले जाहि ॥ ४४ ॥'' मानतुंग मुनिवरने कितन सुन्दर सानुप्रास पद्य द्वारा जिनेन्द्रकी महिमा बताई है"नात्यद्भुतं भुवनभूषण भूतनाथ, भूतैर्गुण (वि भवन्तमभिष्टुवन्तः । तुल्या भवन्ति भवतो ननु तेन किं वा भूत्याश्रितं अइह नात्मसमं करोति ।१० ___ इस पद्यमें 'भकार' की एकादश चार आवृत्ति विशेष ध्यान देने योग्य है । हिन्धी अनुवादमें मूलके सौन्दर्य का प्रतिबिम्ब तो न आ सका । उसमें उसका भाव इस प्रकार बताया है

Loading...

Page Navigation
1 ... 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339