________________ ही पेड़, खान आदि में बनता है / ___धरती, खाद, बीज, पानी आदि के विद्यमान होने पर भी वहां जीवों का प्रवेश हो जाने पर ही वे जीव खुराक लेकर बीज में से हरे अंकुर, कत्थई तने, हरे पत्ते, गुलाबी फूल, मधुर फलादि रूप में अपने अपने शरीर बनाते है / (7) धर्म परीक्षा प्रश्न है कि कौन सा धर्म वास्तविक सच्चा धर्म हो सकता है? इसका उत्तर यह है कि जो धर्म स्वर्ण के समान कष, छेद और ताप की त्रिविध परीक्षा में सच्चा उतरे, उत्तीर्ण हो, सफल हो, वही सच्चा धर्म है / ऐसा धर्म ही आदरणीय है / त्रिविध परीक्षा इस प्रकार है, (1) कष-परीक्षा :- 'कष' अर्थात् कसौटी परीक्षा में वह उत्तीर्ण है जिस में उचित 'विधि-निषेध' का कथन हो ! अर्थात् 'करने योग्य करने का और न करने योग्य का त्याग करने' का आदेश हो / उदाहरण के रूप में कहा कि-'तप-स्वाध्यायादि करना' यह कथन 'विधि' है / 'हिंसादि नहीं करना' यह कथन -'निषेध' है / ये विधिनिषेध उचित है, योग्य है / (2) छेद-परीक्षा :- विधि-निषेध के अनुरूप यानी योग्य/संगत S 420