________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
। बेड़ा पार करने का सौभाग्य तो किसी बड़ेभागी को ही वरण करता है; परंतु वही मध्यम भाग्य वाले को भी ये मौक्तिक धन्य बनाने में पूर्णरूपेण सक्षम हैं । युक्तिपूर्वक आत्मदेव को अर्पित करने का यदि प्रयत्न किया जाए तो - अल्पभाग्य महद्भाग्य में परिणत होने में वक्त नहीं लगेगा। पूर्ण विश्वास के साथ प्राचीन संतों ने इन बातों का अनेकों बार पुनरुच्चारण किया है।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
जिन्दगी तो आत्म शक्ति की एक कसौटी है, जिसके जाँचकर्ता हम स्वयं ही हैं, अतः अपने जीवन की इस कसौटी पर खरा उतरने के लिए, समुद्र की कोख में छिपे मुक्ता - मणियों की तरह चमक और बहुमूल्यता प्राप्त करने के लिए अपनी जिन्दगी के हर पल हर क्षण की सार्थकता दूसरों के हितार्थ उत्सर्ग करना ही वास्तव में सफल जीवन की रहस्यमयी कुंजी है । तारों के मध्य चमकते चन्द्र की भाँति बनकर अपना नाम सत्कर्मों के द्वारा रोशन करना ही सच्ची जिन्दगी है ।
विचार - रत्न- मंजूषा तो मौक्तिकों से परिपूर्ण है, आशा है कि इष्ट देव को अर्पित करने हेतु नित्य प्रभात में, प्रति पल एकाध मोती साथ ही रहेगा ।.
सी. के. बोहरा
2
For Private And Personal Use Only