Book Title: Ayodhya ka Itihas
Author(s): Jeshtaram Dalsukhram Munim
Publisher: Jeshtaram Dalsukhram Munim

View full book text
Previous | Next

Page 18
________________ अयोध्या का इतिहास। [५ ] वास ) थो इससे उन्होंने सैकड़ों मनुष्यों के रहने के लिये जगह बनाई । इधर उधर बिखरे मनुष्यों को इकट्ठा करके देवों ने मगर सजाया। नरेन्द्र भवनश्चास्या सुरैर्मध्ये निवेशितम् । सुरेन्द्रनगरस्पर्धि परार्ध विभवान्वितम् ॥७॥ सूत्रामा सूत्रधारोऽस्या शिल्पिनः कल्पजासुराः । बास्तुजातामही कृत्स्ना-सोद्यानस्त कथम्पुरी ॥१५॥ देवों ने इस पुरी के बीच में राजा का प्रासाद बनाया इसमें असंख्य धन धान्य भर दिया जिससे यह, इन्द्र के नगर अमरापुरो की टक्कर का होगया । जब इन्द्र इसके सूत्रधार थे। कल्प के उत्पन्नदेव कारीगर थे और सारी पृथयों में से जो सामान वाहा. सो.लिया । सं च स्कुरुश्च तां वन प्राकार परिखादिभिः । अयोध्यानगरं नाम्ना गुणे नायरिभिः सुराः ॥७॥ फिर देवों ने कोट और खाई से इसे मालकृत किया। . अयोध्या केवल नाम हो से अयोध्या नहीं थी बल्कि बैरियों के लिये अयोध्या थी जिसे कोई जोत न सके। * श्री जिनसेनाचाय कृत "मादिपुराण' प्र० १२ श्लोक६८, ६९, ७०,७१, ७२, ७३, ७४, ७५, ७६, ७७, ७८ ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74