________________
२१४
आगमसूत्र-हिन्दी अनुवाद
त्रिविध प्रतिक्रमण करता है, अथवा यावत् एकविध-एकविध प्रतिक्रमण करता है ।
१. जब वह त्रिविध-त्रिविध प्रतिक्रमण करता है, तब मन से, वचन से और काया सै । १. स्वयं करता नहीं, दूसरे से करवाता नहीं और करते हुए का अनुमोदन करता नहीं । २. जब त्रिविध-द्विविध प्रतिक्रमण करता है तब मन से और वचन से; करता नहीं, करवाता नहीं और अनुमोदन नहीं करता, ३. अथवा वह मन से और काया से करता नहीं, कराता नहीं
और अनुमोदन नहीं करता, ४. या वह वचन से और काया से करता, कराता और अनुमोदन करता नहीं, जब त्रिविध-एकविध प्रतिक्रमण करता है, तब ५. मन से, करता नहीं, न करवाता नहीं अनुमोदन करता नहीं, ६. अथवा वचन से, नहीं करता, नहीं करवाता और अनुमोदन नहीं करता, ७. अथवा काया से नहीं करता, नहीं कराता और अनुमोदन नहीं करता । जब द्विविध-त्रिविध प्रतिक्रमण करता है, तब ८. मन, वचन और काया से करता नहीं, करवाता नहीं, ९. अथवा मन-वचन-काया से करता नहीं, अनुमोदन करता नहीं, १०. अथवा करवाता नहीं, अनुमोदन करता नहीं।
___ जब द्विविध-द्विविध प्रतिक्रमण करता है, तब ११. मन और वचन से करता नहीं, करवाता नहीं, १२. अथवा मन और काया से करता नहीं करवाता नहीं, १३. अथवा वचन और काया से करता नहीं, करवाता नहीं, १४. अथवा मन और वचन से, करता नहीं अनुमोदन करता नहीं, १५. अथवा मन और काया से, करता नहीं, अनुमोदन करता नहीं, १६. वचन और काया से करता नहीं, अनुमोदन करता नहीं, १७. मन और वचन से करवाता नहीं, अनुमोदन करता नहीं, १८. मन और काया से करवाता नहीं, अनुमोदन करता नहीं, १९. अथवा वचन और काया -से करवाता नहीं, अनुमोदन करता नहीं ।
जब द्विविध-एकविध प्रतिक्रमण करता है, तब २० मन से करता नहीं, करवाता नहीं, २१. वचन से करता नहीं, कखाता नहीं, २२. काया से करता नहीं, करवाता नहीं, २३. मन से करता नहीं, अनुमोदन करता नहीं, २४. वचन से करता नहीं, अनुमोदन करता नहीं, २५. काया से करता नहीं, अनुमोदन करता नहीं, २६. मन से करवाता नहीं, अनुमोदन करता नहीं, २७. वचन से करवाता नहीं, अनुमोदन करता नहीं, २८. अथवा काया से करवाता नहीं, अनुमोदन करता नहीं । जब एकविध-त्रिविध प्रतिक्रमण करता है, तब २९. करता नहीं, मन, वचन और काया से; ३०. मन, वचन और काया से करवाता नहीं, ३१. मन, वचन और काया से अनुमोदन करता नहीं ।
जब एकविध-द्विविध प्रतिक्रमण करता है, तब ३२. मन और वचन से करता नहीं, ३३. मन और काया से कस्ता नहीं, ३४. अथवा वचन और काया से करता नहीं, ३५. अथवा मन और वचन से करवाता नहीं, ३६. अथवा मन और काया से करवाता नहीं, ३७. अथवा वचन और काया से करवाता नहीं, ३८. अथवा मन और वचन से अनुमोदन करता नहीं, ३९. अथवा मन और काया से अनुमोदन करता नहीं, ४०. अथवा वचन और काया से अनुमोदन करता नहीं, । जब एकविध-एकविध प्रतिक्रमण करता हैं, तब ४१. मन से स्वयं करता नहीं, ४२. अथवा वचन से करता नहीं, ४३. अथवा काया से करता नहीं, ४४. अथवा मन से करवाता नहीं, ४५. अथवा वचन से करवाता नहीं, ४६. अथवा काया से करवाता नहीं, ४७. अथवा मन से अनुमोदन करता नहीं, ४८. अथवा वचन से अनुमोदन