________________
सलाह लेना जरूरी !
१. एकश्चार्थान्न चिन्तयेत्।
-विदुरनीति १०५१ मनुष्य को चाहिए कि अकेला किसी विषय का निश्चय न कारे ! अर्थात् दूसरे की सलाह ले । धन स्वालगे हुज नॉट मेक ए समर। -अंग्रेजी कहावत
अकेला चना माड़ नहीं फोड़ता ! ३. एक ही एक सौ एकला, बे मिल बाबन बीर !
सह काहै अन्न ऊपर मुदो, पिण न सरै विण नीर ! ४. एक पर एक ग्यारह।
-हिन्दी कहावत ५. पुराने जमाने में पगड़ी सुधने का रिबाज था । तत्व
यह था-कोई सलाह देनेबाला न हो तो पगड़ी स ही सलाह ले लो अर्थात् काम करने से पहले कुछ समय
सोचलो ! ६. सलाह तो अनेक लेते हैं, पर उससे लाभ उठाना तो बुद्धिमान ही जानता है।
--साइरस