________________
नवमाँ अध्याय शुद्धचिद्रपके ध्यानके लिये मोहत्यागकी उपयोगिता
अन्यदीया मदीयाश्च पदार्थाश्चेतनेतराः ।
एतेऽदचिंतनं मोहो यतः किंचिन्न कस्यचित् ॥१॥
अर्थ:-ये चेतन और जड़ पदार्थ पराये और अपने हैं इस प्रकारका चितवन मोह है; क्योंकि यदि वास्तवमें देखा जाय तो कोई पदार्थ किसीका नहीं है ।
भावार्थ:-सिवाय शुद्धचिद्रूपके संसार में कोई पदार्थ अपना नहीं, इसलिये स्त्री, पुत्र आदि चेतन, धन-माल-खजाना आदि अचेतन पदार्थों में अपने मनका संकल्प-विकल्प करना मोह है ।। १ ।।
दत्तो मानोऽपमानो मे जल्पिता कीर्तिरुज्ज्वला । अनुज्ज्वलापकीतिर्वा मोदस्तेनेति चिंतनं ॥ २ ॥
अर्थः-इसने मेरा आदर सत्कार किया, इसने मेरा अपमान अनादर किया, इसने मेरी उज्ज्वल कीति फैलाई और इसने मेरी अपकीत्ति फैलाई, इस प्रकारका विचार मनमें लाना ही मोह है ।
भावार्थ:-यदि वास्तवमें देखा जाय तो किसका आदर? किसका अनादर ? किसकी कीति ? और किसकी अपकीत्ति ? सब बातें मिथ्या हैं; परन्तु मोहसे मूढ़ यह प्राणी आदर अनादरका विचार करने लग जाता है, इसलिये उसका इस प्रकारका विचार करना प्रबल मोह है ।। २ ।।
किं करोमि क्व यामीदं क्व लभेय सुखं कुतः ।। किमाश्रयामि किं वच्मि मोहचिंतनमीदृशं ॥३॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org