________________
सोना रो भल सूरज ऊगियो, आया वेवाई द्वार ।
लावो वेवायां ने ॥ १ ॥ मैं थाने पूछ वेवाई जी, थारे न कितरो साथ ।
लावो वेवायां ने ॥२॥ दो काकारा दो मामारा, चारो ही बेटा थाय ।
- लावो वेवायां ने ॥ ३ ॥ नोहरा माहे डेरा दिरावो, करसां हो सार संभाल ।
लावो वेवायां ने ॥ ४ ॥ दांतण देय संपाडा सारूं, पाणी ऊनो तैयार ।
लावो वेवायां ने ॥५॥ गादी ढाल बिछावो पाटो, मेलो रूपारो थाल ।
__ लावो वेवायां ने ॥ ६ ॥ मगद चूरमो खाजा पुरसां, जिनमें है वेशी खाण्ड
लावो वेवायां ने ॥ ७ ॥ घणा दिनां सुं आप पधारया, पूर्वी मैं केवो बात ।
___ लावो वेवायां ने ॥ ८ ॥ कांई आपरो हुक्म हबालो, कांई विणज व्यापार ।
लावो वेवायां ने ॥ ९ ॥ सुणो-सुणो फलाणचन्दजी सा थांरी, चोखी है कुल रीत,
लावो वेवायां ने ॥ १० ॥ सगा वाला सुं हेत सवायो, देखत हरख अपार ।
लावो वेवायां ने ॥ ११ ॥
145