________________
|| बीन्द बीन्दनी को बधाने का गीत ||
(तर्ज-- टोडरमल चालो बधावने )
बना परण ने बनी साथै लायो, माताजी ने हर्ष घणो हुवोजी || मोतियां री बाली ने हाथ में कलश, लेने बधावन आवियाजी ॥ तिलक जो काढ़या ने चावल चेडवा, आरतडी तो करे घणा प्रेम सं जी ॥ मंगल गावे न बाजाजी बाजे तो, कुल बहु ओ वंश बढ़ावसीजी || पिताजी पुण्यवंता ने माताजी पुन्यवंती कँवर पुन्यवंतो परण पत्रारियाजी ॥ बहन बहनोई मारग रोके, आधी पांति माने देवोजी || पांति थाने देसां ने प्रेम बढ़ातां, ननन्दल ने बेण ज्यूं राखतां जी ॥
|| थाली सरकाने का गीत ।
(तज -- ज्यूँ कडकासी ने ज्यूँ बड़कासो कुल बहु ) || होमो झूठलीजी ॥!
कँवर परणन ने घर मा आया, हाथ में तलवार लीनीजी । सात तो थाली मारग रखदी कँवर तो आगे सरकावेजी । लारे कुलबहु विनयवंती धीरे-धीरे उठावे जी । जतना सुं लेने सासुजी रे खोला माहें रखतीजी । आपको घर को काम में करसुं, आप कदी नहीं करसो जी । शांति में रयजो शुभ आशीर्वाद दीजो, विनय की परीक्षा बतायीजी ।
160