Book Title: Shant Sudharas Part 01
Author(s): Bhadraguptasuri
Publisher: Vishvakalyan Prakashan Trust Mehsana

View full book text
Previous | Next

Page 239
________________ व्रजति तनयोऽपि ननु जनकतां, तनयतां व्रजति पुनरेष रे । भावयन्विकृतिमिति भवगतेस्त्यज तमां नृभवशुभशेष रे ।। ५ ।। कलय० यत्र दुःखार्तिगददवलवै-रनुदिनं दासे जीव रे हन्त तत्रैव रज्यसि चिरं मोहमदिरामदक्षीव रे ॥६॥ कलय. दर्शयन् किमपि सुखवैभवं संहरंस्तदथ सहसैव रे।। विप्रलम्भयति शिशुमिव जनं कालबटुकोऽयमत्रैव रे ॥७॥ कलय. सकलसंसारभयभेदकं जिनवचो मनसि निबधान रे । विनय परिणमय निःश्रेयसं विहित शमरससुधापान रे ॥८॥ कलय. उपाध्यायश्री विनयविजयजी शान्तसुधारस' ग्रंथ में तीसरी संसार-भावना का गान करते हुए कहते हैं : इस संसार में, भव के परिवर्तन के साथ पुत्र पिता बनता है, पिता पुत्र का रूप लेता है ! तू ऐसी संसार-स्थिति का जरा विचार तो कर ! और ऐसे संसार के हेतुभूत पापों का त्याग कर । अभी भी मानवदेहरूप शुभ सामग्री तेरे पास है, तू पुरुषार्थ कर । ओ जीव, तु जिस संसार में प्रतिदिन तरह-तरह की चिंता, दुःख और बीमारियों की अग्निज्वाला में जलता है, झलसता है, उसी संसार पर त क्या आसक्त हुआ जा रहा है ? परंतु इसमें तेरा दोष क्या ? मोह की मदिरा तूने दबा-दबा कर पी रखी है, जिससे तेरी बुद्धि सुन्न हो गई है । बड़े अफसोस की यह बात है। यह काल-महाकाल एक जादुगर है । इस संसार के जीवों को वह सुखसमद्धि बताता है, ललचाता है और फिर अचानक वह सारी मायाजाल समेटकर लोगों को अबोध बच्चे की तरह ठगता है । यह संसार एक इन्द्रजाल से ज्यादा, जादुगर की मायाजाल से ज्यादा और कुछभी नहीं है । इसलिए ओ आत्मन्, तू तेरे मन में जिनवचनों का चिंतन कर । वे जिनवचन ही संसार के तमाम भयों का नाश करेंगे । शमरस का अमृतपान करके तू मुक्ति का यात्री हो सकेगा। मक्ति, तमाम दुःखों के संपूर्णतया विलयरूप है और शाश्वत सुख का एकमात्र धाम है । पापत्याग का पुरुषार्थ करें : जिस संसार में मोहशत्रु सताता रहता है, जो संसार भयाक्रान्त है, डरावना है, जिस संसार के सभी रिश्ते असार हैं, जहाँ कदम-कदम पर परेशानियाँ है, पराभव _ संसार भावना २२३ , 88888888 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302