Book Title: Shant Sudharas Part 01
Author(s): Bhadraguptasuri
Publisher: Vishvakalyan Prakashan Trust Mehsana

View full book text
Previous | Next

Page 269
________________ पूरण-गलन धर्मथी पुद्गल नाम जिणंद वखाणे, केवल विण परजाय अनंती, चार ज्ञान नवि जाणे । शुभथी अशुभ, अशुभथी शुभ, मूल स्वभावे थाय, धर्मपालटण पुद्गलनो इम सद्गुरु दीयो बताय । काव्य में और सरल भाषा में पुद्गल का परिचय करा दिया है न ? समझ गये न ? फिर भी समझाता हूँ गद्य में ! -- जो वस्तु पानी में गल जाती है, - जो वस्तु अग्नि में जल जाती है, उसको पुद्गल जानना । हे चेतन, पुद्गल-भाव में हर्ष-शोक नहीं करना । - जो छाया दिखती है, जो प्रकाश दिखता है, जो आकृति दिखती है, ये सब पुद्गल के पर्याय होते हैं। पुद्गल का धर्म होता है सड़ना, गिरना और नाश होना ! 'सड़न-पड़न और विध्वंसन पुद्गल की नियति है ! वैसे जो दो पिंड इकट्ठे होते हैं और कालक्रम से बिखर जाते हैं, जिसको जीवात्मा अपनी आँखों से, चर्मदृष्टि से देखता है, वह सब पुद्गल होता है ! आत्मा जो होती है वह आँखों से, चर्मदृष्टि से नहीं दिखती है ! __जो बढ़ता है और घटता है, जिसका पूरण-गलन स्वभाव होता है, वह पुद्गल होता है । पुद्गल के अनंत पर्याय होते हैं और वे पर्याय केवलज्ञानी ही जान सकते हैं। __ पुद्गल परिवर्तनशील होते हैं । शुभ का अशुभ और अशुभ का शुभ होता है ! पुद्गल-भाव स्थिर नहीं रहते । इसलिए उन पर राग-द्वेष नहीं करने चाहिए । इनके कारण हर्ष-शोक नहीं करने चाहिए । आत्मविचार - चन्दनवृक्ष की शीतल हवा : पुद्गल-राग का आवरण दूर होगा तब आत्मविचार पैदा होगा । ग्रंथकार उपाध्यायजी ने आत्मचिंतन को, चंदनवृक्षों की घटा में से आता हुआ सुगंधित शीतल पवन जैसा कहा है ! जिस पवन में चंदन की सुगंध होती है और चंदनवत् शीतलता होती है । भीतर में ही परम आनन्द का अनुभव होता है । समाधिशतक में उपाध्यायश्री यशोविजयजी ने कहा है - रागादिक जब परिहरी, करे सहज गुणखोज, घट में भी प्रगटे तदा, चिदानन्द की मोज । यदि भीतर में चिदानन्द पाना है तो आत्मचिंतन करना ही होगा। आत्मा के | एकत्व-भावना २५३ | Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302