Book Title: Shant Sudharas Part 01
Author(s): Bhadraguptasuri
Publisher: Vishvakalyan Prakashan Trust Mehsana

View full book text
Previous | Next

Page 272
________________ हैं, मेरी प्रव्रज्या के कारण नहीं रोते !' देवेन्द्र ने कहा : राजर्षि, आप मिथिला की ओर देखिए तो सही । मिथिला आग में जल रही है, आपका अन्तःपुर-रानीवास भी जल रहा है... आप क्यों उस तरफ देखते नहीं ? राजर्षि समताभाव से बोले - सुहं वसामो जीवामो जेसिमो नत्थि किंचणं । मिहिलाए डज्झमाणीए न मे उज्झइ किंचणं ॥ ९/१४ हे ब्राह्मण, हम सुख से जीते हैं, सुख से रहते हैं, मेरा कुछ भी नहीं है ! मिथिला जल रही है, मेरा कुछ भी नहीं जल रहा है ! चत्तपुत्तकलत्तस्स निव्वावारस्स भिक्खुणो । पिअंण विज्जई किंचि अप्पिअंपि ण विज्जई ॥ ९/१५ बहुं खु मुणिणो भई, अणगारस्स भिक्खूणो । सव्वओ विप्पमुक्कस्स एगंतमणुपस्सोओ॥ ९/१६ हे ब्राह्मण, स्त्री-पुत्र वगैरह स्वजनों का त्याग करनेवाले और सभी पापप्रवृत्ति का परिहार करनेवाले भिक्षु को कोई वस्तु प्रिय नहीं होती है, कोई वस्तु अप्रिय नहीं होती है । उनको सर्वत्र समभाव-समत्व होता है । ___ “हे ब्राह्मण, परिग्रह से सर्वथा मुक्त, अणगार ऐसे भिक्षु को मैं अकेला ही हूँ, ऐसी एकत्व की मस्ती में बहुत सुख होता है ।" तब इन्द्र ने कहा : हे राजर्षि, ठीक है आपकी बात, परंतु आप किल्ला-प्राकार बनवा कर, गोपुर और अट्टालिकाएँ, युद्ध करने के स्थान, शस्त्रागार इत्यादि बनवा कर, सब कुछ व्यवस्थित करवा कर बाद में जाना । राजर्षि ने प्रत्युत्तर दिया - सद्धं च नगरं किच्चा, तव संवरमग्गलं । खंतिनिउण पागारं तिगुत्तं दुप्पधंसगं ॥ ९/२० धणुं परक्कम किच्चा, जीवं च इरिअं सया । धिइं च केअणं किच्चा, सच्चेणं पलिमंथए ॥ ९/२१ तव नारायजुत्तेणं भित्तूणं कम्मकंचुअं । मुणी विगढसंगामो, भावाओ परिमुच्चई ॥ ९/२२ हे ब्राह्मण, मैंने एक अभिनव नगर बसाया है । शत्रु पर विजय पाने के लिए शस्त्र वगैरह भी बना लिये हैं । सुनो - | २५६ शान्त सुधारस : भाग १ 8888888 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302