Book Title: Prakrit Vyakarana
Author(s): Hemchandracharya, K V Apte
Publisher: Chaukhamba Vidyabhavan

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ ( ५ ) अंतर्भूत होती है । " शाकारी भाषा मागधोका ही एक प्रकार है : चाण्डाली भाषा मागधी और शौरसेनी के मिश्र से बनी है, ऐसा मार्कंडेय " का कहना है, तो पुरुषोत्तम देवके " मतानुसार, चाण्डाली भाषा मागधोका ही एक प्रकार है । शाबरी भाषा" मागधीका ही एक प्रकार है । आभीरी भाषा शाबरीके समान है: सिर्फ क्त्वा - प्रत्ययको इअ और उअ ऐसे आदेश" आभीरी में होते हैं | टाक्को भाषा" संस्कृत और शौरसेनीके संकरसे वनी है। जैनोंके अर्धमागधीको हेमचन्द्र आर्ष कहता है, और उसे ( माहाराष्ट्री ) प्राकृतके नियम विकल्पसे लागू पड़ते हैं ऐसा उसका कहना है | और अर्धभागधी बहुतांशों में "माहाराष्ट्रो के समान ही है । तथा चूलिका पेशाची और पैशाचीके अन्य प्रकार ये तो पैशाचीके उपभेद हैं । उसी प्रकार अपभ्रंश भाषा के प्रकार भी अपभ्रंशके उपभेद हैं । २० ऊपरका विवेचन ध्यान में रखे, तो माहाराष्ट्री, शौरसेनी, यागधी, पंथाची और अपभ्रंश इन पाँच भाषाओंको ही प्रधान प्राकृत भाषाएँ समझनमें कुछ आपत्ति न हो । प्राकृत भाषाओं के नाम जो जाति और जमाथि विशिष्ट प्राकृत बोलती थीं, उनसे उन प्राकृतोंको नाम दिये गए ऐसा दिखाई देता है । उदा० - शाबरी, चाण्डाली, इत्यादि । तथा जिन देशों में जो प्राकृतें बोली जाती थी उन देशों के नामोंसे उन प्राकृतोंको नाम दिये गए ऐसा भी दिखाई देता है । उदा० शौरसेनी, मागधी, इत्यादि । इस सन्दर्भ में लक्ष्मीधरका कहना लक्षणीय है :- शूरसेनोद्भवा भाषा शौरसेनीति गीयते । मगधोत्पन्नभाषां तां मागधीं सम्प्रचक्षते ॥ पिशाचदेश नियतं पैशाची - दिवतयं भबेत् ॥ भारतीय आर्यभाषाओं में प्राकृतोंका स्थान ऊपर निर्दिष्ट हुई प्राकृत भाषाएँ पूर्वकालमें बोली- भाषाएँ थीं; तथापि आज मात्र वे वैसी नहीं हैं; परन्तु उनके अवशेष साहित्य में दिखाई देते हैं । संस्कृत भाषा और आधुनिक आर्य भारतीय भाषाएँ इनसे प्राकृतोंका स्वरूप कुछ प्रकारों में भिन्न है; फिर भी वे उन दोनोंके बीचमें आती हैं। कुछ विद्वानोंके मतानुसार, प्रधान प्राकृतोंसे अथवा उन प्राकृतोंके अपभ्रंशोंसे आधुनिक भारतीय आर्यभाषाएं उत्पन्न हुई हैं | प्राकृतोंका शब्द-संग्रह प्राकृत वैयाकरणोंके मतानुसार, प्राकृत संस्कृत से सिद्ध हुई हैं । अपने इस मत के अनुसार वे प्राकृत शब्दोंका त्रिविध वर्गीकरण देते हैं : - ( १ ) तत्सम www.jainelibrary.org Jain Education International For Private & Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 ... 462