Book Title: Mahapurana Part 4
Author(s): Pushpadant, P L Vaidya
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 206
________________ 178] महाकवि पुष्पदन्त विरचित महापुराण [27.12.3 रयणगिरमा विराजियभीगरों विक्कमक्कमियमविलयगिरिसायरो। पवणवइसवणजमवरुणवलभंजणो असुरसुरखयरफणितरुणिमणरंजणो। गरलतमपडलकालिदिजलसामलो सुरहिमयणाहिउच्छलियतणुपरिमलो। कोवगुरुजलणजालोलिजालिय दिसो सरल रत्तच्छिविच्छोहणिज्जियविसो। वीरपरिहवपरोः रइयरणपरियरो __ मुक्कगुणरावधणुदंडमंडियकरो। णिहिलजगगिलणकालो व दुक्को सयं छत्तछण्णो महंतो जणंतो भयं। कढिणभुयफलिहसयलिदकंपावणो कसणघणकारिवरारूढओ रावणो। असमपरविसमसाहसणिही णिग्गओ विमलकमलाहिसेयस्स णं दिग्गओ। हरिकरिकमाया हल्लिया मेइणी रणहिरलंपड़ी णच्चिया डाइणी। कुलिसकुडिलंकुरारावलीराइयं धगधगतं पुरो चक्कमुद्धाइयं। निशाचर-ध्वजों से भयंकर है, जिसने अपने विक्रम से महीवलय, गिरि और समुद्र को आक्रांत किया है जो पवन, वैश्रवण, यम और वरुण के वल का नाश करने वाला है; जो असुर, सुर, विद्याघर, नाग और तरुणियों के मन का रंजन करने वाला है, जो विष, तमपटल और यमुना के जल के समान श्याम है, कस्तुरीमृग के समान जिसके शरीर से परिमल उछलता है, जिसने क्रोध रूपी ज्वालावलि से दिशाओं को जला दिया है, अपनी सरल और लाल आँखों की कांति से जिसने वृषभ को विजित कर लिया है, जो वीरों के पराभव में तत्पर है, जिसने युद्ध का परिकर बना रखा है, छोड़ी गई प्रत्यंचा के शब्द वाले धनुषदंड से जिसका कर शोभित है, ऐसा महान् छत्रों से आच्छादित, भय पैदा करता हुआ, अपने वाहुफलकों के द्वारा शैलेन्द्र को कैंपाने वाला, काले मेघ के समान महागज पर बैठा हुआ रावण समस्त विश्व को निगलने वाले काल के समान स्वयं वहाँ आ पहुँचा । असम और शत्रु के लिए विषम साहस की निधिवाला वह इस प्रकार निकला मानो विमल कमला (लक्ष्मी) के अभिषेक के लिए दिग्गज निकला हो । नारायण के हाथी से आहत धरती हिल उठी । युद्ध के रक्त को लालची डायन नाच उठी। उसने कुटिल वनांकुरों के समान आराओं की आवली से शोभित तथा धक-धक करता हुआ चक्र सामने उठा लिया। 2. Pधिकमास्कमिय। 3. AP धीर । 4.A गलिण।

Loading...

Page Navigation
1 ... 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288