________________
५. बन्दर, कुत्ते, बिल्ली आदिपर वैज्ञानिक प्रयोग न किये जायें। सृष्टिके प्रत्येक प्राणीको जीवित रहनेका अधिकार है।
६. हीन, पतित, लूले-लंगडे और गरीबोंके जीवनका विकास किया जाय और उनकी रक्षा की जाय।
७ उद्योग, व्यापार और लेन-देनके व्यवहारमें भ्रष्टाचार न किया जाय और परिहार्य हिंसाका वर्जन किया जाय ।
८ धर्मके नामसे देवी-देवताओंके समक्ष होनेवाली पशुबलिको रोका जाय । ९. जीवित जानवरोको मारकर उनका चमडा निकालनेका हिंसक कार्य बन्द किया जाय ।
१० नैतिक एव अहिंसक नागरिक बननेका व्यापक प्रचार किया जाय । विश्वास है कि इस विषयमें अहिंसाप्रेमी जोरदार एव व्यापक आन्दोलन करेंगे।
Soceae
HTIAN
ASE