Book Title: Jain Tattvagyan Mimansa
Author(s): Darbarilal Kothiya
Publisher: Veer Seva Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 321
________________ ४ नियमसार --- इसमें १२ अधिकार और १८७ गाथाएँ हैं । इसपर पद्मप्र ममलघारीदेवकी सस्कृतटीका है, जो मूलको तो स्पष्ट करती ही है, सम्वद्ध एव प्रसंगोपात्त स्वरचित एव अन्य ग्रन्थकारोके श्लोकोका भी आकर है । इस ग्रन्थ में भी समयसार की तरह आत्मतत्त्वका प्रतिपादन है । मुमुक्षुके लिये यह उतना ही उपयोगी और उपादेय है जितना उक्त समयसार । ५ दसण - पाहुड - इसमें सम्यग्दर्शनका २६ गाथाओ में विवेचन है । इसकी कई गाथाएँ तो सदा स्मरणीय है । यहाँ निम्न तीन गाथाओ को देनेका लोभ सवरण नही कर सकता 1 दसणभट्टा भट्टा दसणभट्टस्स णत्थि सिज्झति चरियभट्टा दसणभट्टा ण समत्तरयणभट्टा जाणता बहुविहाइ आराहणाविरहिया भमति तत्थेव सम्मत्तविरहियाण सुट्ठ वि उग्ग तव चरताण । ण लहति बोहिबाह अवि वाससहस्सकोडीहि ||५|| तत्येव ॥ ४ ॥ णिव्वाण | सिज्झति ॥३॥ सत्थाइ । ( इन गाथाओ में कहा गया है कि 'जो सम्यग्दर्शनसे भ्रष्ट हैं वे वस्तुत भ्रष्ट ( पतित) हैं, क्योकि सम्यग्दर्शनसे भ्रष्ट मनुष्यको मोक्ष प्राप्त नही होता । किन्तु जो सम्यग्दर्शनसे सहित है और चारित्र से भ्रष्ट हैं उन्हें मोक्ष प्राप्त हो जाता है । पर सम्यग्दर्शनसे भ्रष्ट सिद्ध नही होते । जो अनेक शास्त्रोके ज्ञाता हैं, किन्तु सम्यक्त्व - रत्नसे च्युत है वे भी आराधनाओोसे रहिन होनेसे वही वही ससारमें चक्कर काटते है । जो करोडो वर्षों तक उग्र तप करते हैं किन्तु सम्यग्दर्शन से रहित हैं वे भी बोधिलाभ (मोक्ष) को प्राप्त नही होते । कुन्दकुन्दने 'दसण- पाहुड' में सम्यग्दर्शनका महत्त्व निरूपित कर उसकी प्राप्तिपर ज्ञानी और साघु दोनो के लिए बल दिया है । ६ चारित पाहुड - इसमें ४४ गाथाओके द्वारा मनुष्य जीवनको उज्ज्वल बनाने वाले एव मोक्षमार्ग के तीसरे पाये सम्यक्चारित्रका अच्छा निरूपण है । ७ सुत्तपाहुड -- इसमें २७ गाथाएँ है । उनमें सूत्र (निर्दोषवाणी) का महत्त्व और तदनुसार प्रवृत्ति करनेपर बल दिया गया है । ८ बोधपाहुड - इसमें ६२ गाथाएँ हैं, जिनमें उन ११ बातोका निरूपण किया गया है, जिनका बो मुक्ति लिए आवश्यक है । ९. भावपाहुड - ६समें १६३ गाथाओ द्वारा भावो - आत्मपरिणामोकी निर्मलताका विशद निरूपण किया गया है । १० मोक्खपाहुड - इसमे १०६ गाथाएँ निबद्ध हैं । उनके द्वारा आचार्यने मोक्षका स्वरूप बतला हुए बहिरात्मा, अन्तरात्मा और परमात्मा इन तीन आत्मभेदोका प्रतिपादन किया है । ११ लिंगपाहुड – इसमें २२ गाथाएँ है । इन गाथाओ में मुक्तिके लिए आवश्यक लिंग (वेष ), जो द्रव्य और भाव दो प्रकार का है, विवेचित है । १२ सीलपाहुड - ४० गाथाओ द्वारा इसमें विषयतृष्णा आदि अशीलको वन्ध एव दुखका कारण बतलाते हुए जीवदया, इन्द्रिय-दमन, सयम आदि शीलो (सम्प्रवृत्तियो ) का निरूपण किया गया है । - २९३ -

Loading...

Page Navigation
1 ... 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403