Book Title: Jain Puran kosha
Author(s): Pravinchandra Jain, Darbarilal Kothiya, Kasturchand Suman
Publisher: Jain Vidyasansthan Rajasthan
View full book text
________________
कृतज्ञता ज्ञापन
इस विशाल कोश की योजना को समग्ररूप से साकार बनाने में विद्वत्समाज में लब्धप्रतिष्ठ विद्वान् आदरणीय डॉ० दरबारीलाल कोठिया और उत्साही, कर्मठ, निष्ठावान विद्वान् डॉ० कस्तूरचंद 'सुमन' का तो रचनात्मक सहयोग मिला ही है, इनके अतिरिक्त जैन विद्या संस्थान के पूर्व संयोजक डॉ० गोपीचंद पाटनी एवं श्री ज्ञानचन्द्र विन्दुका तथा वर्तमान संयोजक डॉ० कमलचंद सोगानी, डॉ० नवीनकुमार बज संयोजक परीक्षा समिति, अपभ्रंश साहित्य अकादमी, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी के अध्यक्ष श्री नरेशकुमार सेठी तथा मानद मंत्री श्री कपूरचंद पाटनी से यथासमय यथोचित प्रोत्साहन और उदारतापूर्वक सहायता प्राप्त हुई है। मैं इन सबका विनम्रतापूर्वक आभारी है।
प्रो० प्रवीणचन्द्र जैन
सम्पादक
महावीर निर्वाणदिवस
वीर निर्वाण सं० २५१९ १३-११-९३
- १३ -
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org