Book Title: Jain Itihas
Author(s): Kulchandrasuri
Publisher: Divyadarshan Trust

View full book text
Previous | Next

Page 114
________________ को अपने पास लंबे समय से छिपाकर रखे हुए है अर्थात् मैं स्वयं परिग्रहचारी हूँ तो इसे अपरिग्रहव्रत कैसे समझाऊँ ? बस ! अपने पास के जवाहरात को कूडे में फेंक दिया । इस प्रकार आपने शिथिलाचार का त्याग किया और उग्रविहारी बने । आपने आत्मनिंदागर्भित 'रत्नाकरपञ्चविंशति' की रचना की जो लोकप्रिय है । वि.सं. १३८४ में आपका स्वर्गवास हुआ। आचार्य श्री सोमतिलकसूरि (अडतालीसवें पट्टधर) आ.श्री सोमप्रभसूरि के पट्टधर श्री सोमतिलकसूरि आये । आपका जन्म वि.सं. १३५५, दीक्षा वि.सं. १३६९, आचार्यपद वि.सं. १३७३ और स्वर्गवास वि.सं. १४२४ में हुआ। 'बृहद् नव्यक्षेत्रमास, 'सत्तरियसयठाणं' आदि आपकी ग्रन्थ-रचनाएँ है । शेठ जगत्सिंह सेठ जगत्सिंह देवगिरि (दौलताबाद) का करोडपति व्यापारी था । प्रकृति से उदार था । इसके घर-मन्दिर में रत्न की अद्भुत प्रतिमा थी। शेठ ने ३६० साधर्मिकों की अपने समान वैभव वाले बना दिया था । प्रतिदिन इनमें से एक की तरफ से महापूजा और साधर्मिकवात्सल्य इत्यादि धर्म-कार्य होते थे । एक साधर्मिक वात्सल्य में ७२००० द्रव्य का व्यय होता था। प्रतिज्ञापालन शेठ की प्रतिदिन सुबह-शाम प्रतिक्रमण करने की प्रतिज्ञा थी। एक बार किसी आरोप में बादशाह ने हाथों में हथकडी और पाँवों में जंजीरों से जकड कर शेठ को कारागृह में डलवा दिया । सन्ध्या समय कारागृह के रक्षक को एक टंक प्रमाण सुवर्ण देना कबूल कर दो घडी के लिए हथकडी खुलवाई और प्रतिक्रमण किया । इसी प्रकार एक महीने में साठ टंक प्रमाण सुवर्ण प्रतिक्रमण के लिए दिया । प्रतिज्ञापालन में शेठ की. ऐसी दृढता जानकर बादशाह को संतोष हुआ और उसे कारावास से मुक्त कर दिया । इतना ही नहीं खूब धन भेंट दिया और शेठ का पूर्व से भी अधिक सन्मान करने लगा। (१०४)

Loading...

Page Navigation
1 ... 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162