Book Title: Jain Itihas
Author(s): Kulchandrasuri
Publisher: Divyadarshan Trust

View full book text
Previous | Next

Page 116
________________ आचार्य श्री देवसुन्दरसूरि (उनचासवें पट्टधर ) कोडिबारमें आ. श्री सोमतिलकसूरि ने अंबिकादेवी के सामने बैठकर 'गच्छनायक - पद' के लिए कौन योग्य है ?' यह जानने के लिए ध्यान किया । तब अंबिकादेवी ने कहा- क्षुल्लक देवसुन्दर गच्छनायक पद के लिए योग्य है । आचार्य श्री ने इन्हें गच्छनायक बनाया । आ. श्री देवसुन्दरसूरि का जन्म वि.सं. १३९६, दीक्षा वि.सं. १४०४ आचार्यपद वि.सं. १४२० और स्वर्गवास वि.सं. १४८२ अथवा १४९२ में हुआ । पाटण में ३०० योगियों के गुरु सिद्धयोगी कणयरीपा ने समाधि लेने से पूर्व अपने मुख्य शिष्य उदीयपा से कहा- जैन श्वेतांबर साधु देवसुन्दर बडा योगी है । उसके पांव में पद्म, दण्ड, चक्र आदि शुभ चिह्न हैं । वह महात्मा और देवांशी पुरुष है | अतः वंदनीय है । तुम सभी उसका सत्कार - सन्मान करना । बाद में एक बार उदयीपा अपने परिवार और बड़े जनसमूह के साथ पौषधशाला में आया और आचार्य भगवंत को साष्टांग नमस्कार कर उनकी खूब प्रशंसा की । अपने गुरु का अन्तिम आदेश कह सुनाया कि आप युगप्रधान हैं और मोक्षदाता हैं । इस घटना से आचार्य श्री का प्रभाव बडा और जैन धर्म की खूब प्रभावना हुई । आचार्य श्री के पांच शिष्य थे जिनके नाम आ. श्री ज्ञानसागरसूरि, आ. श्री कुलमण्डनसूरि, आ. श्री गुणरत्नसूरि, आ. श्री सोमसुन्दरसूरि और आ. श्री साधुरत्नसूर थे । आ. श्री ज्ञानसागरसूरि ने आवश्यक और ओधनिर्युक्ति पर अवचूरियाँ लिखी और अनेक स्तोत्रों की रचना की । आ. श्री कुलमण्डनसूरि ने 'सिद्धान्तालापकोद्धार', 'विचारामृतसंग्रह', कल्पसूत्र की अवचूरि और अनेक 'चित्रकाव्यस्तवों' की रचना की । आ. श्री गुणरत्नसूरि ने 'क्रियारत्नसमुच्चय' 'षड्दर्शनसमुच्चय-बृहद्वृत्ति' आदि ग्रन्थ रचे । (१०६)

Loading...

Page Navigation
1 ... 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162