________________ हस्तिकण्डी को ऐतिहासिक सामग्री हस्तिकुण्डी नगरी के मन्दिर में से निम्नलिखित शिलालेख प्राप्त हुए हैं जो प्राचीन जैन लेखसंग्रह, भाग दो (मुनि 323 हैं। विक्रमी संवत् 1053, माघ शुक्ला शिलालेख स. 318 त्रयोदशी रविवार का यह शिला 16 समस्या | लेख मन्दिर के प्रवेश-द्वार के बाईं ओर एक शिलाखण्ड पर खुदा हुआ था। इसे प्रोफेसर कीलहान, कैप्टेन वर्ट एवं पं. रामकरण आसोपा ने उखड़वा कर पुरातत्त्व विभाग को सौंप दिया था जो आज भी अजमेर के पुरातत्त्व विभाग में संग्रहीत है / यह शिलालेख 22 पंक्तियों में उत्कीर्ण है। लेख की चौड़ाई 2 फुट 8 / / इंच एवं ऊँचाई 1. शिलालेख संख्या 318 व 316 एपिग्राफिका इंडिया के 10 वें भाग में पृष्ठ संख्या 19 20 पर भी संकलित हैं / 2. शिलालेख संख्या 258 अजमेर संग्रहालय /