Book Title: Hastikundi Ka Itihas
Author(s): Sohanlal Patni
Publisher: Ratamahavir Tirth Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 119
________________ हस्तिकुण्डी का इतिहास-६८ मन्दिर के क्षेत्र के अतिरिक्त क्षेत्र को राजस्थान सरकार ने ऐतिहासिक महत्त्व का घोषित किया। सूचना राजस्थान सरकार निम्नांकित प्राचीन स्मारक/ स्थान/ वस्तु को राजकीय महत्त्व का घोषित करने पर विचार कर रही है / इसलिये राजस्थान सरकार, पुरावशेष स्थान तथा प्राचीन वस्तु अधिनियम 1961 (अधिनियम संख्या 16 सन् 1961) की धारा 3 की उप-धारा (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों के आधार पर राजस्थान सरकार इस सूचना द्वारा निम्नांकित स्मारक/स्थान/वस्तु को सुरक्षित घोषित करना चाहती है। कोई भी व्यक्ति इस घोषणा की तिथि से दो माह के अन्दर अपनी आपत्तियों को सरकार द्वारा पुनः विचार हेतु * प्रस्तुत कर सकता है। क्रमांक स्मारक /स्थान स्थान जिला प्राचीन महत्त्व वस्तु का नाम 43 हथुन्दी (बीजापुर) हथुन्दी पाली पुरातत्त्व एवम् हस्तीकुण्डी ऐतिहासिक महत्त्व डायरेक्टर प्रारक्योलोजी एण्ड म्यूजियम्स राजस्थान, जयपुर

Loading...

Page Navigation
1 ... 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134