Book Title: Devdravyadisiddhi Aparnam Bechar Hitshiksha
Author(s): Sarupchand Dolatram Shah, Ambalal Jethalal Shah
Publisher: Sha Sarupchand Dolatram Mansa
View full book text
________________
(४५) इतनी हानि होगी कि अनन्त भवों तक नरक निगोदमें रुलनापड़ेगा । इस लिये अब भी मैं बेचरदासको हितबोध करता हूं कि . किसी गीतार्थगुरुसे इस बातका प्रायश्चित्त लेकर अपनीः आत्माका कल्याण करो । और मवभ्रमणके भयसे डरो । तथा अपनी मनः कल्पना को दूर करो । .
तटस्थ-आ हा हा ! आपने तो मामला आखिर तक पहुंचादिया । यानि लगभग श्रीमहावीरप्रभुके समयमें बने हुए ग्रन्थोंका भी हवाला देकर हमारी तसल्ली करदीकि-' महावीरप्रभुके समयमें भी देवद्रव्यसूचक ग्रन्थ मौजूद थे ' मैं आपका बड़ा भारी उपकृत्यहूं। अब आप कृपाकरके देवद्रव्यको पञ्चाङ्गीसे साबित करदेंकि जिससे फिर किसी तरहकी शंका न रहे । क्योंकि-जब पैंतालीस आगमों से किसी भी आगमका प्रमाण देकर देवद्रव्यको साबित करदेंगे तो बेचरदासका तो क्या परन्तु उसके पेगंबरकामी वचन जैनसमाजको मान्य नहीं होसकेगा।
समालोचक-लो ! अब आगमोंके पाठसे देवद्रव्य सिद्धकर दिखाते हैं।
देखिये ! पैंतालीस आगममें भत्तपइन्ना नामका सूत्र है उसके. मूलमें वर्णन है कि"नियदव्यमउव्वजिणिंदभवणजिणविवरपइठासु । विअरइ पसत्यपुत्थयसुतित्यतित्थयरपूआसु ॥३१॥"
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org