Book Title: Devdravyadisiddhi Aparnam Bechar Hitshiksha
Author(s): Sarupchand Dolatram Shah, Ambalal Jethalal Shah
Publisher: Sha Sarupchand Dolatram Mansa
View full book text
________________
(९८) ससे स्पष्ट सिद्ध होता है कि श्रावकको सूत्रपढ़नेका अधिकारही हीं है । फिरभी देखिए श्रीसूयगडांगसूत्रके नौवें अध्ययनमें लेखा है कि
" गेहे दीवमपासंता, पुरिसादाणिया नरा।
ते धीरा बंधणुम्मुक्का, नावखंति जीवियं" भावार्थ-पुरुषोंमें आदेयनामकर्मवाले धीरपुरुष घरमें पूत्ररूप दीपकको नहीं देखते हुए चारित्रको धारण करते हैं परन्तु त्रज्ञानशून्य असंयत जीवितको नहीं चाहते हैं। तथा श्रीभगवतीसूत्रके दूसरे शतकके पांचवें उद्देशे में लिखा है कि " लठा गहियट्ठा पुच्छियहा अभिगयहा विणिच्छियहा” इस पाठसेभी श्रावकोंको सूत्रपढनेका अनधिकार साबित होता है । अन्यथा "गहियसुत्ता लध्धसुत्ता" अर्थात् ग्रहण किया है अर्थ जिसने इस पाठके स्थानमें प्रहण किया है सूत्र जिसने ऐसा पाठ श्रावकके विशेषण, आना चाहिये था । और पुच्छियठ्ठाके स्थान पर पुच्छियसुत्ता यानि पुछा है सूत्र जिसने ऐसा पाठ आना चाहिये था । परन्तु ऐसा पाठ नहीं है अतः सिद्ध हुआ कि श्रावक सूत्र न पढ़े । और देखिए, श्रीव्यवहारसूत्रके दशमें उद्देशे में लिखा है कि
" तिवासपरियागस्स निग्गंथस्स कप्पइ आयारप्पकप्पे नामं अज्झयणे उद्दिस्सित्तए । पंचवासपरियागस्स समणस्स हप्पति दसाकप्पयवहारानामज्झयणे उद्दिसित्तए । अहवास
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org