________________
दृष्टांत : १४-१६
तब स्वामीजी ने कहा" भले ही निकाले", कुछ एक वे अवगुण "निकाल" रहे हैं, कुछ - एक मैं " निकाल" रहा हूं। मुझे तो अवगुण "निकालने " ही हैं ।
१४. 'सातो'
१२७
पीपाड़ में कुछ लोगों ने मनसूबा कर पूछा - " भीखणजी ! लोकभाषा में यों कहा जाता है - "सात-सात दूंगा और एक-एक गिनूँगा ।" उसका अर्थ क्या है ?" तब स्वामीजी बोले --- "उसका अर्थ बिल्कुल सीधा है। सात सुपारी देते हैं और एक " साता " गिनते हैं ।"
लोग यह सुनकर आश्चर्यचकित हो गए ।
१५. तुम्हारे लिए नरक ही बचा
भीखणजी स्वामी देसूरी जा रहे थे। बीच में घाणेराव के महाजन मिले। उन्होंने पूछा - "तुम्हारा क्या नाम है ?"
स्वामीजी बोले – “मेरा नाम है भीखण ।"
तब वे बोले - " भीखण तेरापंथी, वे हो तुम !”
तब स्वामीजी ने कहा - "हां, वही हूं ।'
तब वे क्रोध के साथ बोले - " तुम्हारा मुंह दीख जाने पर आदमी नरक में जाता
तब स्वामीजी ने कहा - "तुम्हारा मुंह दीखने पर ?
तब वे बोले - "हमारा मुंह दीखने पर आदमी देवलोक और मोक्ष में जाता
है ।”
तब स्वामीजी ने कहा- "हम तो यों नहीं कहते - किसी का मुंह दीखने पर कोई स्वर्ग या नरक जाता है । परन्तु तुम्हारे कहने के हिसाब से तुम्हारा मुंह हमने देखा ; अतः मोक्ष और देवलोक में तो हम जाएंगे। और हमारा मुंह तुमने देखा है, अतः तुम्हारे कहने के अनुसार तुम्हारे हिस्से में नरक ही रहा । "
१६. प्रायश्चित्त किस बात का ?
सं० १८४५ के वर्ष (स्वामीजी ने) पीपाड़ में चातुर्मास किया । हस्तुजी और कस्तुरांजी का पिता था जगू गांधी । उसे चर्चा करते समय स्वामीजी की मान्यता में विश्वास पैदा हो गया । उसके बाद वेषधारी साधु ने जगू गांधी से कहा - " भीखणजी की मान्यता गलत है - किसी श्रावक को बासती' देने में भी पाप कहते हैं और किसी गृहस्थ की चादर चोर ले गया, उसमें भी पाप कहते हैं । इस प्रकार चोर और श्रावक को सरीखा गिनते ।”
तब जगू गांधी ने स्वामीजी से यह बात पूछी - "यह कैसे न्याय संगत होगा ?" तब स्वामीजी ने कहा - "उनसे पूछना - "तुम्हारी चादर कोई चुरा कर ले गया
१. साता-सुपारी, सिंघोड़ा खारक आदि की पांच-पांच अथवा सात-सात की संख्या, जो विवाह के समय कन्या या वर पक्ष में दी- ली जाती है ।
२. खादी का एक प्रकार । इस विषय में एक दोहा है—गजी मेमूंदी, बासती'
1