Book Title: Anuyogdwar Sutram Uttararddh
Author(s): Atmaramji Maharaj
Publisher: Murarilalji Charndasji Jain

View full book text
Previous | Next

Page 286
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir [ उत्तरार्धम् ] २१ तरिक है, ( से सं जाय सरीरभवि प्रसरीग्वारिचे दबाए, ) यही ज्ञशगेर भव्यशरोर व्यतिरिक्त द्रव्य आय है । ( से तं नोघ्रागमओ दव्त्राए, ) यही नोआगम से द्रव्याय है और (सेतं दoare i) यही द्रव्य आय है । ( से किं तं भावाए ? ) भाव आय किसे कहते हैं ? (भावाए) जो भाव से लाभ हो, और वह ( दुविहे पणण, ) दो प्रकार से प्रतिपादन किया गया है, (तं जहा-) जैसे कि- (आगमओ अ ।) आगम से और (नाश्रागमश्री श्र ।) नो आगम से I (से किं तं श्रागमओ भावाए ?) आगम से भाव लाभ किसे कहते हैं ? ( श्रागमश्री भावाए) आगम भाव लाभ उसे कहते हैं कि - ( जाए उधउसे ) जा उपयोग पूर्व जानता हो, (से तं श्रागम भावाए ।) यही आगम से भाव लाभ है । (नो ( से किं तं नो आगमन भावाए ? ) नोआगम से भाव लाभ किसे कहते हैं ? भाषा) नो आगम से भाव धाय ( दुविह परराचे, ) दो प्रकार से प्रतिपादन किया गया है (1 जहा-) जैसे कि - ( पास थे ) प्रशस्त और (सत्थे य ।) अप्रशस्त । (से किं तं पत्थे ?, प्रशस्त किसे कहते हैं ? (पस थे) प्रशस्त (तिविहं पराशे) तीन प्रकार से प्रतिपादन किया गया है, (तं जहा-) जैसे कि - ( याणाए ) ज्ञान भाव ( दंसणाए ) दर्शन आय और ( चरित्ताए, ) चारित्र आय, ( से पसत्थे । ) यहो प्रशस्ताय है । (से किं तं श्रपत्थे ?) अप्रशस्त किसे कहते हैं ? ( अपसत्थे) अप्रशस्त (चउष्विहे पण्णच) चार प्रकार से प्रतिपादन किया गया है, (तं जहा-) जैस कि - ( कोहार ) क्रोध श्राय (माया) मान आय ( नाय. ए) माया आय (लाहाए) लाभ आय, (ते श्रपत्ये ।) यहो अप्रशस्त है । और (से तं यात्रागमश्री भावार ) यद्दा नाभागम संभाव हैं, (से भावा ।) यहो भाव आय है (से तं आए ।) और यहो आय है । भावार्थ-लाभ चार प्रकार का है, जैसे कि नाम लाभ, स्थापना लाभ, द्रव्य लाभ और भाव लाभ । नाम और स्थापना का वर्णन पूर्ववत् जानना चा हिये । द्रव्य लाभ दो प्रकार से प्रतिपादन किया गया है, जैसे कि-आगम से और नोभागम से । शेष वर्णन प्राग्वत् जानना चाहिये, सिर्फ व्यतिरिक्त तृतीय भेद के तीन भेद है, लौकिक, लोकोत्तरिक और कुप्रावचनिक । लोकिक आय, जैसे- सचित द्विपादि, श्रचित्त सुवर्णादि, मिश्र दास दासी अश्व भल्लरीप्रमुख अलंकृत किये हुए का लाभ होना । इसी प्रकार कुप्रावचनिक लाभ जानना चाहिये । लोकोत्तरिक आय, जैसे-सचिश शिष्यादि, अचित्त वस्त्रादि, मिश्र भाण्डोपकरण सहित शिष्यादि । भाव भय के दो भेद हैं, जैसे कि-भागम से और नोभागम से । मानम For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329