Book Title: Anuyogdwar Sutram Uttararddh
Author(s): Atmaramji Maharaj
Publisher: Murarilalji Charndasji Jain

View full book text
Previous | Next

Page 306
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir [श्रीमदनुयोगद्वारसूत्रम् ] ३०१ ३०१ कमभिन्नवयणमिन, विभत्तिभिन्न च लिंगभिन्न च । अणभिहियमपयमेव य, सहावहीणं ववहियं च ॥२॥ कालजतिच्छविदोसो, समयविरुद्धं च वयणमित्त च। अत्थावत्ती दोसो, नेश्रो असमासदोसो य ॥३॥ उवमास्वगदोसो, निसपयत्थसंधिदोसो य। एए अ सुत्तदोला, बत्तीसा हुत्ति नायव्वा ॥ ४ ॥ १ अनृतदोष-असत्य दो प्रकार से होता है, प्रथम अविद्यमान पदार्थों का प्रादुर्भाव, जैसे-जगत् का कत्ती ईश्वर है, द्वितीय विद्यमान पदार्थों का अभाव सिद्ध करना, जैसे - आत्मा पदार्थ नहीं है। २ उपधातजनक-जीवों का नाश करना, जैसे-वेद में वर्णन की हुई हिंसा धर्म रूप है, अर्थात् वेदवाक्यवत् । ३ निरर्थकवचन-जिन अक्षरों का अनुक्रम पूर्वक उच्चारण तो मालुम होता है, लेकिन अर्थ सिद्ध कुछ भी नहीं होता, जैसे अश्रा इई उ ऊ ऋऋ तृल इत्यादि । अथवा डित्थवित्थादि असंबद्ध-सम्बन्धरहित निरर्थक वचन दोष होता है, जैसे कि-दश दाडिम, छह अपूप, कुण्ड में बकरा। ४ अनवस्थादोष जिस कथन में अनवस्था दोष की प्राप्ति हो तथा किसी प्रकार की भी जिसमें युक्ति काम न करे, जैसे कि -भाइयव्यो पपसो। ५ छलदोष-जिस में अनिच्छा अर्थ की सिद्धि हो जाय, तथा किये हुए अर्थ को आघात पहुँचे, विवक्षितार्थ का उपघात हो जाय, उस स्थल को छल दोष कहते हैं, जैसे कि-प्राणियों का कल्याण न होने की इच्छा से पापव्यापारपोषक रूप उपदेश करना जैसे नवकम्बलो देवदत्तः। ६ गुहिलक-जिस स्थान पर अतीव वर्णो का संग्रह हो, और वे पापों के पोषक हों, जैसे कि एतावानेव लोकोऽयं, यावानिन्द्रियगोचरः। भद्र ! वृकपदं पश्य, यद्वदन्त्यबहुश्रुताः॥१॥ पिव खाद च चारुलोचने, यदतीतं वरगात्रि ! तन्न ते । न हि भीरु ! गतं निवर्तते, समुदयमात्रमिदं कलेवरम् ॥२॥ अर्थात् जितना आंखों से दिखाई देता है उतना ही लोक है, इसलिये हे भद्रे ! बगुले का पैर देख जिसे अल्पज्ञानी कहते हैं। For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329