________________
दस लाख डॉलर
यह घटना अमेरिका की है। एक उत्साही पत्रकार वृद्धाश्रम में इस उम्मीद में गया की उसे वहां बूढे लोगों के रोचक संस्मरण छापने के लिए मिल जायेंगे।
एक बहुत बूढे व्यक्ति से बात करते समय उसने पूछा - "दादाजी, अगर इस समय आपको यह पता चले कि आपका कोई दर का रिश्तेदार आपके लिए दस लाख डॉलर छोड़ गया है तो आपको कैसा लगेगा?"
"बच्चे" - बूढे ने धीरे से कहा - "अब दस लाख मिलें या एक करोड़, मैं रहूँगा तो पिचानवे साल का ही न?"
49