________________
कंजस का सोना
एक कंजूस आदमी ने अपने बगीचे में एक पेड़ के नीचे अपना सारा सोना गाड़कर रखा हआ था। हर हफ्ते वह वहां जाता और सोने को खोदकर निहारता रहता था। एक दिन एक चोर सारा सोना चुराकर भाग गया। कंजूस आदमी वहां आया और उसने सोना गायब पाया। वहां सिर्फ एक गड्ढा ही रह गया था।
कंजूस आदमी दहाडें मारकर रोने लगा। यह सुनकर उसके पड़ोसी भागे चले आए। जब उनको सारी बात का पता चला तो उनमें से एक ने कहा - "उस सोने का तुम क्या करते?"
"कुछ नहीं" - कंजूस ने कहा - "मैं तो उसे सिर्फ हर हफ्ते देखने आता था।"
पड़ोसी ने कहा - "ऐसा है तो तुम हर हफ्ते यह गड़ढा देख जाया करो!"
66