________________
सलाह
महान उपन्यासकार सिंक्लेयर लुईस को किसी कॉलेज में लेखक बनने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को लंबा लैक्चर देना था। लुईस ने लैक्चर का प्रारम्भ एक प्रश्न से किया:
"आप सभी में से कितने लोग लेखक बनना चाहते हैं?"
सभी लोगों ने अपने हाथ ऊपर कर दिए।
"ऐसा है तो" लुईस ने कहा " आपको मेरी सलाह यह है कि आप इसी समय घर जायें और लिखना शुरू कर दें"।
इसी के साथ ही वह वहां से चले गए।
83