________________
मदद
जंगल में एक आदमी के पीछे एक शेर लग गया। उससे बचते-बचते आदमी एक पहाड़ पर चढ़ गया और उसकी चोटी से नीचे गिर गया। गिरते समय उसने एक पेड़ की पतली सी टहनी को कसकर जकड लिया। पाँच हाथ ऊपर शेर दहाडें मार रहा था और दसियों फुट नीचे अथाह समुद्र उफान भर रहा था। इतनी मुसीबत भी कम न थी... आदमी ने देखा कि पेड़ की उस टहनी को दो चूहे कुतर रहे थे। आदमी ने अपना अंत करीब पाया और कातर स्वर में चिल्लाया "मुझे बचा ले ऐ खुदा!"
उसी समय आसमान से आवाज़ आई "मैं तुझे बचाऊँगा मेरे बच्चे, लेकिन पहले इस टहनी को तो छोड़!"
172