________________ मेरा परिचय (मैं एक जनवरी, 2008 में) मैं निशांत मिश्र हूँ. मेरा जन्म भोपाल में 1975 में हुआ था और शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई. वर्ष 2003 से मैं नई दिल्ली में भारत सरकार के एक कार्यालय में अनुवादक के पद पर कार्य कर रहा हूँ. हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मैं फ्रेंच तथा उर्दू भी कामचलाऊ पढ़-लिख-बोल सकता हूँ. मेरी पसंद की चीज़ों के बारे में आपको मेरे ब्लॉगर प्रोफाइल पर जानकारी मिल सकती है जो मेरे ब्लॉग पर मिलेगा. आप मुझे फ़ेसबुक और ऑरकुट पर भी ढूंढकर मिल सकते हैं. आप मुझे the.mishnish@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं. इस ई-बुक के बारे में आपके सुझावों का स्वागत है. मैं आशा करता हूँ कि इस ई-बुक से आपको अपने जीवन में प्रेरणा और उत्साह पाने के सूत्र मिले होंगे. "सबका मंगल हो" 209