________________
आइन्स्टीन ने एक बार कहा - "बचपन में मेरे पैर के अंगूठे से मेरे मोजों में छेद हो जाते थे इसलिए मैंने मोजे पहनना बंद कर दिया"।
* * * * *
आइन्स्टीन के एक सहकर्मी ने उनसे उनका टेलीफोन नंबर पूछा। आइन्स्टीन पास रखी टेलीफोन डायरेक्टरी में अपना नंबर ढूँढने लगे। सहकर्मी चकित होकर बोला - "आपको अपना खुद का टेलीफोन नंबर भी याद नहीं है?"
___ "नहीं" - आइन्स्टीन बोले - "किसी ऐसी चीज़ को मैं भला क्यों याद रखू जो मुझे किताब में ढूँढने से मिल जाती है"।
आइन्स्टीन कहा करते थे कि वे कोई भी ऐसी चीज़ याद नहीं रखते जिसे दो मिनट में ही ढूँढा जा सकता हो।
201