________________
भाग्यशाली बच्चा
दूसरी कक्षा में पढने वाला एक बच्चा स्कूल बस से उतरते समय गिर गया और उसका घुटना छिल गया। दोपहर में खाने की छुट्टी के दौरान वह झूले से गिरकर अपना दांत तुड़ा बैठा।
घर वापस लौटते समय वह भागते समय फिसलकर गिर गया और उसकी कलाई टूट गयी। अस्पताल में उसके हाथ का मुआयना करते समय डाक्टर ने देखा कि वह अपने टूटे हाथ की हथेली में कोई चीज़ मजबूती से पकड़े हुए हैं।
डाक्टर के पूछने पर बच्चे ने हथेली खोलकर एक रुपये का सिक्का डाक्टर को दिखाया और बोला:
"देखिये जिस जगह मैं गिरा वहां यह सिक्का मुझे पड़ा मिला ! पहली बार मुझे जमीन पे पैसे पड़े मिले। मेरे लिए आज का दिन कितना लकी है ना?"
80