Book Title: Tattvarthshlokavartikalankar Part 1
Author(s): Vidyanandacharya, Vardhaman Parshwanath Shastri
Publisher: Vardhaman Parshwanath Shastri

View full book text
Previous | Next

Page 545
________________ अपार्थचिन्तामणिः इसलिये मानना पड़ता है कि मोहनीय कर्मके क्षयसे युक्त होरहा और प्रगट हो गया है केवलज्ञान जिसके ऐसा आला अपने चारित्रक विशेष स्वभावसे सहित होकर अव्यवहित उत्तरकालमै मोक्षका प्रधान कारण है । वह अयोगकेवली महाराजका आत्मा ही चौदहवें के अन्त समयमे स्थूल सूक्ष्म शरीरोंसे रहित हो जानापनरूप मोक्षके कारण पूर्णरत्नत्रयरूपसे परिणमन करता है I यह बात निश्चयनये. बाघारहित होकर सिद्ध हो चुकी । यह और व्यवहारनयका आश्रय लेकर सो पहिला ही यह तेरहवे गुणस्थानका यह रत्नत्रय अनंतकाल तककी मोक्षका कारण है । अथवा चौदहवेंका रत्नत्रय अनंत सिद्धपर्यायोंका कारण है, जोकि पर्याये भविष्यमें होनेवाली है । यह बात प्रामाणीकपने से सिद्ध हो चुकी है । अतः तत्त्वोंको जाननेवाले विद्वानोंको अधिक विवाद करनेसे विश्राम लेना चाहिये । इस विषय में विवाद करनेसे कुछ लाभ न निकलेगा । बहुत अच्छा विचार होकर कार्यकारणभावका निर्णय हो चुका है । सारके निकल चुकनेपर खलका कुचलना व्यर्थ है । ५४० संसारकारणत्रित्वासिद्धेर्निर्वाणकारणे । त्रिवं नैवोपपद्यतेत्यचोद्यं न्यायदर्शिनः ॥ ९६ ॥ आद्यसूत्रस्य सामर्थ्याद्भवहेतोस्त्रयात्मनः । सूचितस्य प्रमाणेन बाधनानवतारः ॥ ९७ ॥ यहां नैयायिककी दूसरे प्रकारसे शंका है कि मोक्षसे विपरीतता रखनेवाले संसारके कारणों को तीनपना जब असिद्ध है तो मोक्षके कारण मी तीनपना सिद्ध नहीं हो सकता है । जब कि संसारका कारण अकेला मिध्याज्ञान है या मिथ्याज्ञान और मोहजाल ये दो हैं, ऐसी दशामें मोक्षके कारण भी एक या दो होने चाहिये । ज्जरको उत्पन्न करनेवाला यदि पित्तदोष है तो औषधि भी sto fuaaोषको समन करनेवाली होनी चाहिये | आचार्य कहते हैं कि इस प्रकारका न्यायसे देखनेवाले नैयायिकको ग्रह कुचोध नहीं करना चाहिये। क्योंकि यदिके सूत्रमें मोक्षका कारण तीनको बतलाया है | अतः बिना कहे हुए अर्थापत्तिकी सामर्थ्य से ही इस बातकी सूचना होजाती है कि संसारके कारण भी तीन स्वरूप है। इस सूचनाको बाधा देनेवाला कोई भी प्रमाण उतरता नहीं है । 1 'सम्यग्दर्शनज्ञानचारित्राणि मोक्षमार्ग ' इत्याद्यत्रसामर्थ्यात्, मिथ्यादर्शनज्ञानचारित्राणि संसारमार्ग इति सिद्धेः सिद्धमेव संसारकारणत्रित्वं बाधकप्रमाणाभावात्ततो न संसारकारण त्रित्वासिद्धेर्निर्वाणकारण त्रित्वानुपपत्तिचोदना कस्यचिन्न्यायदर्शिता मावेदयति. सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान और सम्यक् चारित्र ये तीनों समुदित होकर मोक्षके मार्ग हैं | इस पहिले सूत्रकी सामर्थ्य से मिथ्यादर्शन मिथ्याज्ञान और मिथ्याचारित्र ये तीन संसारके मार्ग हैं, यह

Loading...

Page Navigation
1 ... 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565 566 567 568 569 570 571 572 573 574 575 576 577 578 579 580 581 582 583 584 585 586 587 588 589 590 591 592 593 594 595 596 597 598 599 600 601 602 603 604 605 606 607 608 609 610 611 612 613 614 615 616 617 618 619 620 621 622 623 624 625 626 627 628 629 630 631 632 633 634 635 636 637 638 639 640 641 642