Book Title: Shrenik Charitra Bhasha
Author(s): Gajadhar Nyayashastri
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 352
________________ ( ३३१ ) त्रयोदशसर्ग | 100 गणके स्वामी मुनियोंमें उत्तम श्रीगौतम गणधरको भक्तिपूर्वक नमस्कार कर बड़ी विनयसे कुमार अभयने अपने भवों को पूछा - कुमारको इस प्रकार अपने पूर्वभव श्रवणकी अभिलाषा देख गौतम गणधर कहने लगे- कुमार अभय ! यदि तुम्हें अपने पूर्ववृतांत सुननेकी अभिलाषा है तो मैं कहता हूं, तुम ध्यानपूर्वक सुनोः - इसी लोकमें एक वेणातड़ाग नामकी पुरी है । वेणातड्रागमें कोई रुद्रदत्त नामका ब्राह्मण निवास करता था वह रुद्रदत्त बड़ा पाखंडी था इसलिये किसी समय तीर्थाटन के लिये निकल पड़ा और घूमता २ उज्जयनी में जा निकला । उस समय उज्जयनीमें कोई अर्हदास नाम का सेठ रहता था। उसकी प्रियभार्या जनमती थी वे दोनों ही दंपती जैनधर्मके पवित्र सेवक थे । अनेक जगह नगर में फिरता फिरता रुद्रदत्त सेठि अर्हदास के घर आया और कुछ भोजन मागने लगा । वह समय रात्रिका था इसलिये ब्राह्मणकी भोजनार्थ प्रार्थना सुन जिनमतीने कहा यह समय रात्रिका हैं | विप्र ! मैं रात्रिमें भोजन न दूंगी। सेठानी जिनमत के ऐसे वचन सुन रुद्रदत्तने कहाबहिन ! रात्रिमें भोजन देने में और करने में क्या दोष है ? जिससे तू मुझे भोजन नहिं देती ? जिनमतीने कहा- Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402