Book Title: Manav ho Mahavir
Author(s): Chandraprabhsagar
Publisher: Jityasha Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 22
________________ मानव स्वयं एक मंदिर है पुरानी कहानी है । मूसा जानवरों की भाषा के जानकार थे । एक बार एक आदमी उनके पास आया और उनसे आग्रह करने लगा कि उसे भी यह विद्या सिखा दें । मूसा ने इनकार कर दिया। लेकिन वह व्यक्ति रोज-रोज मूसा के पास आने लगा तो वे बड़े परेशान हुए । आखिर एक दिन उन्होंने यह विद्या सिखा कर अपना पीछा छुड़ाया । जानवरों की बोली समझने की विद्या सीखकर वह व्यक्ति बड़ा प्रसन्न हुआ। उस आदमी का जानवरों की खरीद-फरोख्त का धंधा था । एक रोज सुबह जब वह बाड़े में चक्कर लगा रहा था तो उसने. मुर्गा-मुर्गी को बोलते हुए सुना । मुर्गा कह रहा था कि अपने बगल में जो गधा खड़ा है उसकी दो दिन बाद मुत्यु हो जाएगी । उस व्यक्ति ने उसी दिन बाजार में जाकर वह गधा बेच दिया । वह गधा दो दिन बाद वास्तव में मर गया। वह व्यक्ति बहुत खुश हुआ। एक सप्ताह बाद उसने सुना कि उसके घोड़े की अगले दिन शाम को मौत हो जाएगी । वह सुबह ही घोड़े को बाजार में बेच आया। इसी तरह उसने एक खच्चर को भी बेच दिया । वह बहुत खुश था कि उसने काफी नुकसान बचा लिया । Jain Education International For Personal & Private Use Only. मानव हो महावीर / २१ www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90