Book Title: Kaise Kare Is Man Ko Kabu
Author(s): Amarmuni
Publisher: Guru Amar Jain Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 15
________________ जब उसी घर जाकर अलख जगाई तो तोते ने कहा-क्या बात! गुरु जी से पूछा नहीं ? शिष्य ने कहा भाई! पूछा तो था पर गुरू जी तो एक दम बेहोश हो कर गिर गए। तोता मुस्कुराया, कहने लगा- ठीक है, रहस्य मेरी समझ में आ गया, अब आप जा सकते हो। शिष्य अपनी भिक्षा लेकर चला गया। उधर तोता पिंजरे में निढ़ाल पड़ गया, थोड़ी देर में मालिक आया, देखातोता बेहोश हो गया है। क्या करे बेचारा ! गर्मी ही बहुत पड़ रही है। | उसने उस पर पानी के छींटे मारे और पिंजरे से बाहर निकाल छांव में रख दिया, सोचा-बेचारे को होश आ जाएगी तो पिंजरे में रख दूंगा । तोते ने एक आंख खोलकर देखा कि मालिक दूर चला गया, मौका सुनहरी है, उसने वहाँ सेमारी उडारी और उड़ते-उड़ते वहीं आ गया जहाँ वो शिष्य था । कहने लगा-भाई ! राम नाम सत् है, जो बोले सो गत् है "पर सुन 'चाबी गुरां दे हत्थ है' | तो प्यारी आत्माओ ! संसारी और सन्यासी में यही अंतर है । संसारी मन का गुलाम होता है और 'मन' संत का गुलाम होता है। इस मन को वश करने की ही तो राह बताते है-संत। पर आप इसे वश करना ही नहीं चाहते। आप कहेंगे कैसे ? उसकी चर्चा अगले प्रवचन में करने का प्रयास करूंगा 13

Loading...

Page Navigation
1 ... 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72