________________
किसी गाँव में एक बहुत बड़ा अधिकारी आया, स्वागत सभा का आयोजन हुआ। बच्चे, जवान, बूढ़े, पुरुष-महिलाएँ सभी आये। उस अधिकारी ने एक छोटे से बच्चे से पूछा- बेटा! तुम्हारे गाँव में क्या कोई बड़ा आदमी पैदा हुआ है ? उस बच्चे ने बहुत ही सुन्दर जवाब दिया कि "अंकल! हमारे गाँव में बड़ा आदमी तो कभी भी, कोई भी पैदा नहीं हुआ, सब छोटे ही पैदा हुए हैं लेकिन उन्होंने अपने जीवन में कुछ ऐसे काम किए कि-वे बड़े बन गए।"
बिल्कुल सही कहा उस बालक ने। राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर, नानक या दुनियाँ के जो भी महापुरुष हुए हैं, ऐसा नहीं कि उन्होंने किसी अलग ढंग से जन्म लिया था। जन्म तो उनका भी आपकी और हमारी तरह ही होता है लेकिन जीवन को कुछ इस ढंग से जीते हैं कि वे युगों-युगों के लिए चिरस्मरणीय बन जाते हैं। चिरस्मरणीय ही नहीं बल्कि सदा के लिए 'अमर' हो जाते हैं और आने वाली अनेकों पीढ़ीयों के लिए वे श्रद्धा एवं आस्था के केन्द्र बन जाते हैं।
50