Book Title: Kaise Kare Is Man Ko Kabu
Author(s): Amarmuni
Publisher: Guru Amar Jain Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 29
________________ कुटिया का द्वार खट्खटाया, अंदर से आवाज़ आई-कौन ? मैं जयमणि । नहीं, द्वार नहीं खुलेगा। अरे मैं स्वयं इस कुटिया का मालिक हूँ जयमणि, द्वार खोलो ! चाहे कोई हो, द्वार नहीं खुलेगा। अच्छा! कोई बात नहीं। ये झोपड़ी तो मेरी ही बनाई हुई है ना! चढ़े छत पर, घास-फूस हटाया और अंदर मारी छलांग तो देखते क्या है-एक चौंकी पर स्वयं महर्षि वेद व्यास बैठे अपनी सफेद दाढ़ी को सहला रहे हैं। मुस्कुरा कर कहने लगे-आ गया बच्चा ? गुरू जी ! ये क्या ? बेटा समझ गया ? हाँ गुरु जी ! समझ गया, ये मन बड़ा चंचल है। तो प्यारी आत्माओं ! इसलिए कहा है-'मन के. मते न चालिए, मन के मते अनेक' पर घबराने की जरूरत नहीं । अभ्यास और वैराग्य पूर्वक साधना में लगे रहो, एक दिन सिद्धि जरूर मिलेगी । 'धीरे-धीरे मोड़ तूं, इस मन को, इस मन को तूं, इस मन को । मन मोड़ा फिर डर नहीं, कोई दूर प्रभु का घर नहीं ।। धीरे-धीरे मोड़ तूं, इस मन को, इस मन को तूं, इस मन को ।' बस आज इतना ही.. 27

Loading...

Page Navigation
1 ... 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72