________________ धातकीखंड सुवर्णकुला नदी रूप्यकुला नदी नरकांता नदी रक्तावती न -शिखरी पर्वत इक्षुकार पर्वत ऐवत क्षेत्र ऐरवत क्षेत्र शिखरी पर्वत नारीकांता नदी हेरण्यवत क्षेत्र हेरण्यवत क्षेत्र PINE रुक्मी पर्वत रुक्मी पूर्वक रम्यकवर्ष क्षेत्र नीलवंत पर्वत रम्यकवर्ष क्षेत्र लवण समुद्र नीलवंत पर्वत महाविद् पश्चिमी महाविदेह सीता नंदी - सीतोदा नंदी निषध पर्वत हरिकांता नदी निषध पर्वत हरिवर्ष क्षेत्र हरिवर्ष क्षेत्र हरिसलिला नदी रोहितांशा नदी महाहिमवंत पर्वत सिंधु नदी सिंधु नदी महाहिमवंत पर्वत हेमवंत क्षेत्र चूलहिमवंत पर्वत भरत क्षेत्र इक्षुकार पर्वत भरत क्षेत्र चूलहिमवंत पर्वत . रोहिता नदी हेमवंत क्षेत्र गंगा नदी गंगा नदी चित्र क्र.57 | कालोदधि समुद्र धातकीखण्ड द्वीप को चारों ओर से घेरे हुए वलय-चूड़ी के आकार का सभी ओर से 8 लाख योजन विस्तार वाला कालोदधि समुद्र है। इसकी परिधि 91 लाख 70 हजार 605 योजन से कुछ अधिक है। यह एक किनारे से दूसरे किनारे तक एक जैसा अर्थात् एक हजार योजन गहरा है। इसका जल काले रंग का है और पानी का स्वाद साधारण पानी जैसा है। लवण समुद्र की तरह इस समुद्र में न भरती आती है न ओट। ज्वारभाटा भी नहीं आता, न ही इसमें 56 अंतरद्वीप है। 90 सचित्र जैन गणितानुयोग