________________
मेरे जीवन-दाता वर्णीजी
व्यक्ति आखिर व्यक्ति है । कालकी गति के साथ प्रत्येक व्यक्तिकी इह लीला समाप्त होना स्वाभाविक है । फिर भी कुछ व्यक्ति ऐसे अवश्य होते हैं जो कालपर भी विजय पाते हुए देखे जाते हैं । इह लीला समाप्त होनेपर भी अपने जीवित कार्यों द्वारा उनका चिरकाल तक अस्तित्व बना रहता है । इस कालमें जो इस गणनाके योग्य हैं उनमें श्रद्धेय वर्णीजी अन्यतम हैं । वे अब हमारे मध्य नहीं हैं। पर वे समाजके दृष्टि-ओझल हो जायेंगे यह सम्भव नहीं है । उन्होंने अपने जीवनकालमें रचनात्मक दृष्टिसे जिस इतिहासका निर्माण किया है। वह युग-युग तक उनकी जीवन कहानी मुखरित करता रहेगा ।
अभी मेरा शिक्षा - काल पूरा नहीं हुआ था कि जबलपुरमें शिक्षामन्दिर खुलनेवाला है और उसके प्रधानाचार्य श्रद्धेय पं० वंशीधरजी न्यायालंकार होने वाले हैं यह सुसमाचार मुझे जबलपुर खींचकर ले गया । जिस दिन मैं जिस गाड़ीसे अपने घर लौट रहा था, उसी गाड़ीसे श्रद्धेय वर्णीजीने भी सागरके लिये प्रस्थान किया । श्रद्धेय पंडित जी उनके साथ चल रहे थे। गाड़ी कटनी तक आती थी, इसलिये उनके साथ मैं भी वहीं
रुक गया ।
मुझसे यह कहकर कि सामान छात्रावासमें रखा आओ, वे श्री जिनमन्दिरजीमें चले गये । सामान रखाकर पीछेसे मैं भी पहुँच गया । दर्शनविधि सम्पन्न होनेपर दोनों महानुभाव सामायिक करने लगे । मैं कर्मकाण्ड ग्रन्थका स्वाध्याय करने लगा । इसी बीच खबर पाकर अनेक श्रावक और श्राविकाएँ श्रद्धेय वर्णीजीके मुखसे अमृतवाणी सुनने और उनका पुनीत दर्शन करनेके लिये वहाँ एकत्रित हो गये । सामायिक विधि सम्पन्न होनेपर प्रवचन के लिये सबने श्रद्धेय वर्णीजीसे प्रार्थना की। मैंने अवसर देखकर चौकी उनके सामने रख दी । किन्तु उन्होंने स्वयं प्रवचन न कर मुझसे कहा - "भैया ! कौन ग्रन्थ है ?"
"
मैंने कहा - " कर्मकाण्ड
वे बोले – “पढ़े हो ?"
मैंने कहा - "हाँ, पढ़ा हूँ," पंडितजीकी ओर संकेत करते हुए पुनः कहा - "गुरुजीने ही पढ़ाया है ।" सुनूँगा और सब सुनेंगे। कहो भैया ! ठीक है न ।” कौन निषेध करे, सबने
वे बोले - " तो सुनाओ, मैं
संकोचवश हाँ भर दी ।
उनकी यह अनुग्रहपूर्ण वाणी सुनकर मैं तो गद्गद् हो गया । मिनट - दो मिनट स्तब्ध रहनेके बाद मैं अपनी शक्ति अनुसार व्याख्यान करने लगा ।
मेरे उस व्याख्यानको सुनकर वे पण्डितजीसे बोले, भैया ! बालक तो बुद्धिमान दिखाई देता है । इसे शिक्षामन्दिर में सहायक अध्यापक बना लेना | आपके पास अध्ययन भी करेगा और मध्यकी कक्षाओंके छात्रोंको अध्यापन भी करायेगा । फिर मुझे लक्ष्य कर बोले, भैया ! पत्रकी प्रतीक्षा नहीं करना । जिस दिन शिक्षामन्दिरका उद्घाटन हो, आ जाना। समझो, तुम्हारी नियुक्ति हो गई । अभी २५) रु० मासिक मिलेगा। आगे तरक्की हो जायगी । उनका यह प्रथम आशीर्वाद है जिसे पाकर मैं धन्य हो गया ।
शिक्षामन्दिरका उद्घाटन कर श्रावणमासमें पूज्य श्रीका नागपुर जाना हुआ पके लिए एक विद्वान्की याचना की । पं० फूलचन्द्रको बुला लेना यह कह कर वे
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
। समाजने उनसे दशलक्षण सागर लौट आये । मुझे
www.jainelibrary.org