Book Title: Dravyadrushti Prakash
Author(s): Vitrag Sat Sahitya Prasarak Trust
Publisher: Vitrag Sat Sahitya Trust Bhavnagar

View full book text
Previous | Next

Page 221
________________ तत्त्वचर्चा [ चर्चा सुननेवालोको लक्ष्यमे लेकर ] सुननेकी रुचि तो सभीकी ठीक है; परन्तु उससे अनन्तगुनी रुचि अन्दरकी होनी चाहिए। [वास्तवमे स्वरुपकी रुचिका ऐसा स्वरूप है कि इसके आगे तत्त्व सुननेकी रुचि कुछ नही है । अत तत्त्व सुनने-पढने आदिकी रुचिमे मुमुक्षु जीवको ठीकपना नहीं लगना चाहिए । 'अन्तर्मुख होनेमें बहुत बाकी है' - ऐसा खयाल रहना चाहिए । ] ४१३. प्रश्न :- सुख तो अन्दरमे है, फिर वृत्ति बाहरमे क्यो दौड़ती है ? उत्तर :- 'सुख अन्दरमे लगा ही नहीं वह तो नाम-निक्षेपसे ख़यालमे आया है कि सुख 'यहाँ' है; असलमे तो [ भावभासनपूर्वक ] वैसा लगा नही । ४१४. प्रश्न :- अब तो [ समझ हुए पीछे ] प्रयोग करनेका रहता है ? उत्तर :- फिर भी वही बात आ जाती है ! प्रयोग ही 'मै' नही हूँ, तो करना क्या ? प्रयोग पर्यायमे हो जाता है । ४१५. असलमे बलवान वस्तुका बल आना चाहिए । ४१६. विकल्प, दुःखरूप लगना - यह भी नास्ति है । अस्तिमे तो 'मै सुखसे भरपूर हूँ, सुखकी खान हूँ।' ४१७. [ चर्चा सुननेवालोके प्रति ] सभीकी लगनी तो अच्छी है; लेकिन यथार्थ लगनी लगे तो हर समय यही [ स्वरूपटण ] चलता रहे [ - इसमे ] कितना समय चला जाये मालूम ही न पड़े। रुचिका स्वरूप ही ऐसा है कि - जहाँ लगे वहाँ काल (समय) दिखे ही नही । ४१८. * प्रश्न :- परिणतिको अन्दर कैसे वालना [अन्तर्मुख करना ] ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261