Book Title: Dravyadrushti Prakash
Author(s): Vitrag Sat Sahitya Prasarak Trust
Publisher: Vitrag Sat Sahitya Trust Bhavnagar

View full book text
Previous | Next

Page 229
________________ १६३ तत्वचर्चा उत्तर : - विकल्पके कालमे भी प्रत्यक्ष भिन्नताका अनुभव है । मगर उपयोगको क्यो मुख्य करते हो ? 'मै तो ध्रुवतत्त्व हूँ,' इसकी मुख्यता करनी चाहिए । श्रद्धा-ज्ञान, विकल्पके कालमे [ धारणाकी माफिक ] खाली पड़े हुए नही है, लेकिन परिणमनरूप है । ४५९. वस्तुको ग्रहण करना, पकड़ना, सन्मुख वलना ( ढलना) - यह सब कथनमे आता है । असलमे तो त्रिकाली वस्तुमे अहम्पन आ जाना, उसीको - ग्रहण किया, सन्मुख हुआ, आश्रय लिया, पकड़ा, - ऐसा कहते है । असलमे परिणाम भी सत् है, उसको अन्यका अवलम्बन नही है। ४६०. ___ हर क्षण मृत्युके लिए तो तैयार ही रहना; कभी भी हो और कैसी भी वेदना हो - सातवी नरक जैसी भी वेदना हो, फिर भी क्या ? [ मृत्यु तथा मृत्युकी वेदना - दोनोसे 'मै' अधिक हूँ, ऐसा मे मेरे स्वसवेदनसे अनुभव करता हूँ 1 ] ४६१. विकल्पात्मक निर्णय छूट कर स्वआश्रित ज्ञान उघड़ता है । जो ज्ञान सुखको देता है, वही ज्ञान है । ४६२. व्यवहार, व्यवहारकी अपेक्षासे सत्य ही है । ४६३. जिस चीज़को पकड़नी है उसको पहले पूरी समझ लेनी [ यथार्थ निर्णय कर लेना चाहिए । ४६४. परसन्मुख उपयोग होता है, वह आत्माका उपयोग ही नही है, [ वह तो ] अनुपयोग है । आत्माका उपयोग तो परमे जाता ही नहीं; और परमे जावे वह [ आत्माका ] उपयोग ही नही । ४६५.

Loading...

Page Navigation
1 ... 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261