Book Title: Dravyadrushti Prakash
Author(s): Vitrag Sat Sahitya Prasarak Trust
Publisher: Vitrag Sat Sahitya Trust Bhavnagar

View full book text
Previous | Next

Page 242
________________ १७६ द्रव्यदृष्टि-प्रकाश (भाग -३) अपराध नही है जितना कि रागका राग होना । क्योकि रागका राग अनन्तानुबन्धीका कषाय है । ] ५२६. परिणामकी मर्यादा देखते रहनेसे अपरिणामीका ज़ोर छूट जाता है। [ अपरिणामीके जोरमे परिणामका ज्ञान सहज रहता है । ] ५२७. पर्यायमे बैठ करके घुटन करनेसे तो पर्यायमे ठीकपना रहता है, ऐसे कृत्रिम प्रयासका अभिप्राय छोड़ो ! ५२८. असलमे बात इतनी-सी ही है कि 'इधरमे [ अन्तरमे ] जम जाना चाहिए, त्रिकाली अस्तित्वमे प्रसर जाना चाहिए।' [ अस्तित्वमे प्रसर जाना अर्थात् परिणाम अन्तर्मुख-स्वसन्मुख होकर अपने पूरे क्षेत्रमे व्याप्य-व्यापकभावसे स्वयका स्वभावरूप अनुभव करना । ] ५२९ सुनना, पढ़ना, चर्चा करना - यह सभी ऊपर-ऊपरकी बाते है; असलमे तो अन्दरमे जम जाना चाहिए, स्वरूपमे ऊँड़े उतर जाना चाहिए । ५३०. षट् आवश्यक आदि क्या ? - एक ही [ निश्चय ] आवश्यक ह - यह बात 'आत्मधर्म मे पढ़कर ऐसी चोट लगी कि बस ! यही बात ठीक है । ५३१. [ अगत] 'प्रश्न :- शुरुआतवालेको अनुभवका कैसे प्रयत्न करना ? उत्तर :- 'मै परिणाम मात्र नही हूँ,' 'त्रिकाली ध्रुवपनेमे अपनापन स्थापना' - यही एक उपाय है । ५३२. एक ही 'मास्टर की' ( Master key ) है; सब बातोका,

Loading...

Page Navigation
1 ... 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261