________________
तत्त्वचर्चा
१७३
है...उस [ अनन्त प्रत्यक्ष ] चीज़का पहले अनुमान किया जाता है, फिर [ वेदनसे ] प्रत्यक्ष करना । ५०६.
इसकी तो ज़रूरत है न !...उसकी तो ज़रूरत है न ! [-ऐसा भाव अज्ञानीको रहता है । ] अरे भैया ! पहले 'मै अजरूरियातवाला [ निरावलम्बी ] हूँ' - यह तो निर्णय करो । ५०७.
[ व्याप्य-व्यापकतारा ] पर्याय तक ही अपना कार्य सीमित है; परपदार्थसे तो कुछ सम्बन्ध है ही नही - ऐसा निश्चय होगया, फिर तो अपनेमे ही शोध चालू होगी । ५०८.
महाराजसाहवने दुष्कालमे सुकाल कर दिया है - यह क्या कम महत्त्वकी बात है ? इस कालमे जहाँ ऐसी बात सुननेको नही मिलती, वहाँ [ नत्त्वकी ] मुसलाधार वर्षा कर दी है । ५०९.
प्रश्न :- हमे सम्यग्दर्शन हुआ या नही, यह कैसे मालूम होवे ?
उत्तर :- यह प्रश्न ही बतलाता है कि तुमे सम्यग्दर्शन नही हुआ तभी ऐसी शंका होती है । अन्य माने तो सम्यग्दर्शन है, ऐसा नही है । ५१०.
___ 'मै कृतकृत्य चैतन्यधाम हूँ, विकारने मुझे छुआ ही नही, मै ध्रुवधाम हूँ' - ऐसा अपना अहम्पना आना चाहिए । ५११.
मेरा स्वभाव ज्ञान-दर्शनादिसे लवालब भरा हुआ है, इसमे नया कुछ करना नहीं है, कुछ बढ़ाना भी नही है । ५१२.
पूज्य गुरुदेवश्रीने जो उपदेश द्वारा बतलाया सो ही कार्य मैने किया